बीकानेर,योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा चोर व नकबजनो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सुनील कुमार (R.P.S.) अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व श्रीमती अंजुम कायल (R.P.S.) वृताधिकारी वृत खाजूवाला के निकट सुपरविजन में दिनांक 26.01.2022 को श्री जयकुमार S.I. थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ़ के नेतृत्व में कुलदीप हैडकानि 253 मय आलोक कुमार कानि 1008 व बिट्टु कानि 1105 टीम द्वारा पुलिस थाना छतरगढ मे पूर्व में दर्ज प्रकरण में माल मुल्जिम की तलाश के दौरान मुल्जिम सतपाल व संदीप को गिरफतार कर मुल्जिमानो के कब्जे से मुकदमा मे चोरी व माल मसुरका एक मोटरसाइकिल बरामद की गई व दौराने तफ्तीश व पुछताछ मुलजिमानो ने अन्य कई चोरिया व नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है जो निम्न प्रकार है
01. एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर अनुपगढ़ जिला गंगानगर में होस्पिटल के आगे से चोरी करना 02. एक प्लेटिना मोटरसाईकिल अनुपगढ जिला श्रीगंगानगर में मैन बाजार अनुपगढ से चोरी करना
03. रावला मण्डी खानुवाली मोङ जिला श्रीगंगानगर से मोटरसाईकिल बजाज सीटी 100 चोरी करना
04. मुख्य बाजार रावला में कपड़े की दुकान से रेडिमेंट कपडे चोरी करना
05. रावला मुख्य बाजार से दुकान के ताले तोङकर परचुन का सामान चोरी करना 06. रावला रिको एरिया से फैक्ट्री में लोहे का सामान चोरी करना
07.2 पाठ 24 ए रावला में दुकान से मोबाईल चोरी करना
08. बांडा कॉलोनी अनुपगढ़ से मोबाईल चोरी करना। अन्य भी कई चोरियों व नकबजनी की वारदातों को करना स्वीकार किया है मुल्जिमानो को बाद अनुसंधान पेश न्यायालय किया जा रहा है।
गठित टीम :
1. कुलदीप हैडकानि 137
2. आलोक कुमार कानि 1008
3. बिटटु कानि 1105