Trending Now




बीकानेर,युवावर्ग को नशे से दूर रहने एवं खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने की पहल । दिनांक 26.01.2022 को गणतन्त्रत दिवस के उपलक्ष में पुलिस व आम जन के बीच आपसी सामंजस्य बनाये रखने के उद्देश्य से जामसर थाना परिसर में बने वॉलीबाल ग्राउण्ड में थानाधिकारी पुलिस थाना जामसर श्री पवन कुमार उनि के निर्देशन में पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से सुटींग वॉलीबाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया जिसमें श्री नारायण कुमार बाजीया आरपीएस वृताधिकारी महोदय वृत लुनकरणसर पधारे एवं अपने संबोधन में पुलिस को डयुटी के तनाव से मुक्ति तथा युवाओ को नशे से दूर रहने में खेल के योगदान की महत्ता को समझाया तथा वॉलीबाल मैच का उदघाटन किया तथा टुर्नामेंट के समापन पर श्री लक्की राजपुरा की कप्तानी में जाट छात्रावास बीकानेर की टीम को विजेता ट्रॉफी तथा प्रोतसाहन राशी देकर, श्री कैलास कस्वां की कप्तानी में केसरदेसर जाटान की टीम को उपविजेता का खिताब तथा औमप्रकाश कस्बा केसरदेसर जाटान को बेस्ट सुटर का अवार्ड देकर समानित किया इसके अलावा तीसरे स्थान पर श्री भगवानाराम कानि की कप्तानी में जामसर थाना की टीम रही जिसको श्री पवन कुमार उनि थानाधिकारी जामसर ने नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वॉलिबाल प्रतियोगीता टीमे

1 जाट छात्रावास बीकानेर कप्तान लक्की राजपुरा

2 केसरदेसर जाटान कप्तान कैलास कस्वां

3. राणीसर कप्तान चोखाराम मुण्ड

4. शेररां कप्तान आसुराम गोदारा

5. जलालसर कप्तान आफताब शाह

6. जामसर थाना A भगवानाराम कानि

7. जामसर थाना B सुरजाराम उन

Author