Trending Now












बीकानेर,उपरोक्त विषयानुसार उल्लेख है कि वर्तमान में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. रक्षपाल सिंह ने खुले तौर पर उपरोक्त वर्णित आदेश का उल्लंघन करते हुए निम्नलिखित राजकीय भवनों के शिलान्यास तथा उद्घाटन किए हैं

1. बीज भण्डार गृह कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर का उद्घाटन (माननीय बी. डी. कल्ला जी, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार, माननीय भंवर सिंह भाटी कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार, माननीय गोविंदराम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार का कार्य क्षेत्र)

2. किसान घर कृषि विज्ञान केन्द्र, पोकरण, जैसलमेर-II, का उद्घाटन (माननीय सालेह मोहम्मद, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार का कार्य क्षेत्र)

3. प्रशासनिक भवन कृषि विज्ञान केन्द्र, चाँदगोठी, सादूलपुर, चुरू ॥ का उदघाटन (माननीय कृष्णा पूनिया, विधायक, सादुलपुर, चूरू का कार्य क्षेत्र)

4. किसान घर कृषि विज्ञान केन्द्र, चाँदगोठी, सादूलपुर, चुरू ॥ का उद्घाटन (माननीय कृष्णा पूनिया, विधायक, सादुलपुर, चूरू का कार्य क्षेत्र)

5. किसान घर कृषि विज्ञान केन्द्र, लूनकरनसर, बीकानेर का उद्घाटन (माननीय वीरेंद्र बेनीवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार का कार्य क्षेत्र, माननीय बी. डी. कल्ला  कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार, माननीय भंवर सिंह भाटी, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार, माननीय गोविंदराम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार)

6. बीज भण्डार गृह, कृषि विज्ञान केंद्र, लूनकरनसर, बीकानेर का उद्घाटन (माननीय वीरेंद्र बेनीवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार का कार्य क्षेत्र, माननीय बी.डी. कल्ला , कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार, माननीय भंवर सिंह भाटी , कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार, माननीय गोविंदराम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार)

7. कृषि अनुसंधान केन्द्र,  गंगानगर सीड हब ( दलहन ) के बीज विधायन संयंत्र का उद्घाटन (माननीय राजकुमार गौड़ , विधायक, श्री गंगानगर का कार्य क्षेत्र)

8. कृषि महाविद्यालय श्रीगंगानगर में नवनिर्मित कक्षा भवन का शिलान्यास (माननीय राजकुमार गौड़ , विधायक,  गंगानगर का कार्य क्षेत्र)

9. कृषि अनुसंधान केन्द्र, श्री गंगानगर शिक्षण एवं प्रशिक्षण भवन का उद्घाटन (माननीय राजकुमार गौड़, विधायक  गंगानगर का कार्य क्षेत्र)

10. श्रमिक एवं प्रक्षेत्र भण्डार गृह कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर, झुंझुनूं का उदघाटन (माननीय बृजेंद्र सिंह ओला, मंत्री, राजस्थान सरकार का कार्य क्षेत्र)

11. उच्च जलाशय कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर झुंझुनूं का उदघाटन (माननीय बृजेंद्र सिंह ओला , मंत्री, राजस्थान सरकार का कार्य क्षेत्र)

12. दलहन बीज हब गोदाम एवं विधायन संयंत्र कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर झुंझुनूं का उद्घाटन (माननीय बृजेंद्र सिंह ओला , मंत्री, राजस्थान सरकार का कार्य क्षेत्र)

13. कृषि विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर जिला कृषि मौसम विज्ञान इकाई का उद्घाटन (माननीय रूपाराम मेघवाल , विधायक, जैसलमेर का कार्य

क्षेत्र, माननीय सालेह मोहम्मद  कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार) * क्रमश सभी के चित्र एव सरकार का आदेश संलग्न

अत्यधिक विडंबना का विषय है कि वर्तमान सरकार की अनुशंसा से नियुक्त कुलपति प्रो. रक्षपाल सिंह पूरे कृषि विश्वविद्यालय के कार्य क्षेत्र में सम्मिलित छह जिलों – बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, जैसलमेर, श्री गंगानगर तथा हनुमानगढ़ के सभी जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करते हुए अपने खुद को सुप्रीम समझकर इन सभी जिलों में राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के राजकीय भवनों कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि अनुसंधान केंद्र, कृषि महाविद्यालयों आदि के भवनों का शिलान्यास व उद्घाटन स्वय करके नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अनावश्यक खर्च किए जा रहे हैं। यह सर्वविदित है कि इन जिलों के जन प्रतिनिधियों ने दिन-रात मेहनत करके अपने-अपने जिलों में कृषि शिक्षा के महत्व को देखते, किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सुविधाएं मुहैया करवाई है लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति रक्षपाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच ठेंगा दिखाकर स्वयं के नाम से जगह-जगह पत्थर लगवाकर अनेक भवनों का शिलान्यास कर दिया।

महोदय, इतना ही नहीं बीकानेर जिले से 3 कैबिनेट मंत्रियों, बीकानेर प्रभारी एवं कृषि मंत्री तथा सरकार द्वारा Board of Management के मनोनीत जनप्रतिनिधियों के होते हुए भी उनको आमंत्रित करना तो बहुत दूर की बात, सूचित तक नहीं किया गया।

उक्त कृत्य को देखते हुए संभाग के सभी जनप्रतिनिधियों में भारी रोष व्याप्त है तथा वर्तमान सरकार से उम्मीद करते हैं कि इस प्रकार के राज्यविरोधी तथा कृषक समाज को तिरसस्कृत करने वाले कुलपति डॉ रक्षपाल सिंह की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर तह तक जांच व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए

Author