बीकानेर,रैंक प्वाइंट लालगढ़ आए एनएफएल के रैंक से यूरिया के हो रहे वितरण का निरीक्षण करने नोखा विधायक बिहारीलाल पहुंचे ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि बीकानेर जिले भर में पिछले कई दिनों से जिले का अन्नदाता यूरिया को लेकर बड़ा परेशान है इस हाड़ कंपाती सर्दी में यूरिया के लिए दुकानों और सहकारी समितियों के आगे रात को ही सेकंडो किसान को लाइन में लगना पड़ता है सिर्फ सिस्टम की कमी से जिले सहित प्रदेश भर का यही हाल है माना की यूरिया की ज्यादा मात्रा जरूरत वाली फसल सरसो के बिजाई का रकबा बढ़ा परंतु उसके अनुपात में लगभग आपूर्ति हो रही है।
लेकिन यूरिया वितरण को लेकर बड़ी गड़बड़ हो रही रैक से यूरिया की बिलिंग किसी दुकानदार या सोसाइटी को 5 गाड़ी की हुई वहा 2 गाड़ी ही पहुंचती हैं बाकी किसी अन्य एरिया में ऊंचे दामों पर बेच दी जाती हैं। ।
कृषि विभाग का इस वितरण का सिस्टम को सुधारने के अपने 2 अधिकारियों की ड्यूटी रैंक पॉइंट पर लगाए वो अधिकारी और कंपनी अधिकारी मिलकर बिल करे और अगर रैंक से किसी गांव या शहर की दुकान या सोसायटी को 5 गाड़ी में जितने बैग यूरिया निकाली तो उस जगह पर कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई जाए की वो सत्यापन करे और रैंक पर ड्यूटी अधिकारी को सूचना देवे की आप के द्वारा भेजी गईं उसी नंबर की उन 5 गाड़ियों से उतने ही भरे यूरिया के बैग उक्त स्थान पर मिल गए इस तरह की प्रभावी मॉनिटरिंग से ही किल्लत दूर होगी यूरिया के आपूर्ति की बात करे तो जनवरी माह में आज यूरिया का छठा रैंक बीकानेर को मिला हैं। आज विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने रैंक प्वाइंट लालगढ़ आए एनएफएल के रैंक से यूरिया के हो रहे वितरण का निरीक्षण किया तो मौके आए कृषि विभाग अधिकरी कैलाश चौधरी उप निदेशक , रामकिशोर मेहरा सहायक निदेशक बीकानेर से वार्ता की ओर कहा की यूरिया सही वितरण कर जिले के अन्नदाता को इस भरकर ठंड में खड़े लाइन से छुटकारा दिलाओ ।