Trending Now












बीकानेर, परिवादी नारायण दान निवासी सीथल के पर्चा बयान कि मैं खेत से घर आ रहा था तो रास्ते में बिना नम्बरी कैम्पर गाङी से आये रघुवीर सिंह, ईशुदान व 4 अन्य ने मेरे पर जानलेवा हमला किया जिससे मेरे दोनो हाथ टूट कर लटक गये तथा सिर के विभिन्न जगहों पर चोटें आई। उक्त हमला जेल में बैठे हिस्ट्रीशीटर गणेशदान व उसकी गैंग के सदस्यों ने करवाया है वगैरा पर मुकदमा दर्ज कर जगदीश प्रसाद उ.नि. द्वारा अनुसंधान शुरु किया गया।

प्रकरण को लेकर मुल्जिमानों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आई.पी.एस. द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार आई.पी.एस के निर्देशन व निकट सुपरविजन तथा वृत्ताधिकारी वृत्त सदर  पवन कुमार भदौरिया आर.पी.एस के नेतृत्व में पूर्व में वारदात के मुख्य अभियुक्त रघुवीर सिंह उर्फ रघुवीरदान व डूंगरदान पुत्र प्रभुदान जाति चारण निवासीगण सीथल पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है तथा आज दिनांक 19.01.2022 को प्रकरण में अभियुक्तगण गणेशदान पुत्र प्रभुदान जाति चारण निवासी सींथल पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर को केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से जरिये प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है, जिससे अनुसंधान जारी है।

टीम:- 1.जगदीश प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी 2. उम्मेद सिंह सउनि 3. रामस्वरूप कानि. 782 4. सुशील कुमार कानि 1090 5. सचिन कानि. 1687 बद्धता

 

Author