Trending Now












बीकानेर। इतिहास में स्वाभिमान एवं देशभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप को याद किया गया।स्वाbमी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रनेताओं ने प्रताप को याद करते हुए गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाकर प्रताप का पुण्य स्मरण किया।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ जितेन्द्रसिंह शेखावत, अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह शेखावत, छात्रनेता जिग्नेश मीणा सहित कई लोगों ने उनका पुण्य स्मरण किया।
क्षत्रिय सभा- बीकानेर क्षत्रिय सभा के पदाधिकारियों ने स्वाभिमान के प्रतीक, अजर अमर योद्धा महाराणा प्रताप को याद किया।
स्थानीय सम्भागीय अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया की अगुवाई में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि श्री करणी राजपूत विश्राम गृह, बीदासर हाउस में मनाई गई।
क्षत्रिय सभा के सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इस मौके पर महामंत्री जुगलसिंह बेलासर, कोषाध्यक्ष रनबीरसिंह नोखड़ा, उपाध्यक्ष रामसिंह चरकड़ा, जयसिंह हाड़ला, जितेन्द्रसिंह राजियासर, केड़ीसिंह शेखावत, शेरसिंह जाखण, कालूसिंह गोलरी, देवराजसिंह, महेंद्रसिंह भोलासर, हेमसिंह मोकलसर, जालमसिंह मरुधर, गिरधारीसिंह खिनदासर, अमरसिंह हाड़ला, लक्ष्मण सिंह सियाणा, राजू सिंह नाल, देवेंद्रसिंह हाड़ला, बलदेवसिंह शेखावत, प्रतापसिंह खींची, विजेन्द्रसिंह गीगासर, विक्रमसिंह बीदावत, गिरिराज सिंह भाटी, रणधीरसिंह जसरासर, रघुवीरसिंह सेरूणा सहित सभा के सभी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author