बीकानेर,वंदे मातरम टीम स्थापना दिवस के उपलक्ष में समाज सेवा गौ माता सेवा कवि गीतकार साहित्यकार कोरोना काल में की गई सेवाओं के विशिष्ट सेवाभावी महानुभाव का भारत माता सम्मान 2022 के आवेदन मागे गए थे!
इनका सममान होगा:-
सुनील गुप्ता समाजसेवी जोधपुर
प्रह्लाद जोशी युवा समाजसेवी बीकानेर
बाबूलाल छंगानी हास्य कवि सम्राट गजनेर बीकानेर
रमेश छाजेड़ समाजसेवी जोधपुर
सुशील कुमार सरावगी समाजसेवी r.s.s. नई दिल्ली
विजय हटवाल समाजसेवी प्रताप बस्ती बीकानेर
दीपक सिंह दैया मीणा का चौक नया कुआ बीकानेर
हेमंत शर्मा रामपुरा बस्ती बीकानेर
भानु बोहरा ब्लड डोनेशन समाजसेवी पारीक चौक बीकानेर
मुकेश जोशी समाजसेवी बीकानेर
चंद्र प्रकाश करनानी समाजसेवी बीकानेर
डॉक्टर कृष्ण आचार्य कवियत्री चिंतक विचारक कहानीकार साहित्यकार शिक्षा साहित्य संस्कृति बीकानेर
जुगल किशोर पुरोहित कवि गीतकार बीकानेर
यशवंत चौधरी राष्ट्रीय जय गौ सेवा समिति बीकानेर
रमेश सिंह इंदा समाज सेवक बाड़मेर
ओम जी शर्मा नीम का थाना सीकर
थानमल पंडित समाजसेवी बीकानेर
वंदे मातरम टीम के संस्थापक संयोजक विजय कोचर ने बताया की बीकानेर दिल्ली जोधपुर सीकर बाड़मेर जैसलमेर सब जगह से सेवा करने वालों का सम्मान भारत माता अभिनंदन संगठन और वंदे मातरम टीम द्वारा संयुक्त रुप से किया जाएगा जिनके नाम समिति द्वारा तय की गई सूची उनको सूचना भेज दी गई है!
वंदे मातरम टीम का स्थापना दिवस 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मनाया जाएगा