बीकानेर,तीन दिनों पूर्व अलवर में मुक बघिर बालिका घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाई गई , पीड़िता की हालतअभी भी स्थिर बनी हुई है नाबालिग जीवन मृत्यु के बीच झूल रही है ,पीड़िता के दीर्घायु लिए आज भारतीय जन स्वाभिमान मंच राजस्थान द्वारा ,तुलसी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक कैडंल मार्च निकाला गया ।
इस अवसर पर पार्षद अनूप गहलोत ने बताया कि पीड़िता अभी भी पूरे होश में नहीं है हम पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करते हैं ।
अनूप गहलोत के नेतृत्व में कैंडल मार्च कोविड गाइडलाइन के अनुसार निकाला गया तथा निम्न व्यक्ति सम्मिलित हुए प्रदीप उपाध्याय, रामदयाल पंचारिया, माणक प्रजापत, प्रतीक स्वामी। भारतीय जन स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष शिशुपाल गिरी गोस्वामी ,सुनील अचार्य ,प्रेम सिंह घुंमंदा ,सरवन सिंह ,पुरुषोत्तम सोलंकी ,दीपक गहलोत ,महेश शुक्ला ,हेमंत कच्छावा अश्विनी वारेनिया ,अशोक उमा, पूनमचंद पूनीया ,चांद वीर सिंह ,बेरीशाल सिंह, राहुल गहलोत करण पाल सिंह ,धर्मेंद्र सारस्वत विष्णु पुरोहित , भव्य भाटी आदि उपस्थित रहे