Trending Now












बीकानेर, नयाशहर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आपसी लेन-देन को लेकर डूडी पेट्रोल पंप पर फिल्मी स्टाइल में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। नयाशहर सीआइ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि डूडी पेट्रोल पंप पर हुए झगड़े के मामले में रासीसर निवासी पवन (25) पुत्र रामेश्वरलाल सियाग, रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 निवासी सुरेश (31) पुत्र फुसाराम बिश्नोई एवं निवासी कालासर मुखराम उर्फ मुकेश (27) पुत्र मांगीलाल जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को डूडी

 

सवार होकर आए बदमाशों के बीच झगड़ा हुआ। आरोपियों ने एक-दूसरे के पीछे गाड़ियों को दौड़ाया था। इस मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के भाई पेट्रोल पंप के मालिक भगवानाराम डूडी ने नयाशहर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामल दर्ज कराया था। पेट्रोल पंप प हुई वारदात यहां लगे सीसीटीवी। कैद हुई थी। पुलिस सीसीटीवी आधार पर तीन जनों को पकड़ ल है। वहीं एक अन्य आरोपी राउंडअप कर लिया है, जिस पूछताछ की जा रही है।

 

यह है मामला

 

नयाशहर पुलिस के अनुसार पवन रमेश धायल के बीच रुपयों के देन को लेकर विवाद चल रहा पवन व रमेश ने रुपयों का हि करने के लिए एक-दूसरे को चौकी पर बुलाया था लेकिन यह पैट्रोल पंप पर बोलेरो गाड़ियों में इडी पेट्रोल पंप के पास भिड़ ग

Author