Trending Now












बीकानेर,उपखंड लूणकरणसर के सहायक अभियंता राम कुमार विश्नोई के नेतृत्व में जोधपुर डिस्कॉम के समस्त अभियंतागण एवं कर्मचारी गण उपखंड अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए, एवं उन्हें कनिष्ठ अभियंता कालूराम प्रजापत के साथ की गई मारपीट अभद्र व्यवहार एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर दर्ज f.i.r. पर कार्रवाई करने के संबंध में ज्ञापन दिया।

इस ज्ञापन में अभियंताओं एवं कर्मचारियों की ओर से मांग की गई कि f.i.r. पर जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जावे, तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, अन्यथा तीन दिवस बाद विद्युत विभाग लुणकरनसर के तमाम अभियंतागण कर्मचारियों द्वारा धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसके कारण होने वाली किसी भी प्रकार की विद्युत अव्यवस्था की समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की स्वयं की होगी।
इस प्रतिनिधिमंडल में सहायक अभियंता श्री राम कुमार विश्नोई, कनिष्ठ अभियंता सुरेश डूडी, कालूराम प्रजापत, पंकज धानका, अमित ओझा, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश सचिव बैरम खान बागड़वा, BMS के जिला सह मंत्री देवेश सोनी, आरवीटका के सुभाष स्वामी, राजेंद्र गोदारा, सहायक राजस्व अधिकारी हनुमान बोथरा सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रीकांत पारीक, मुबारक अली, राजीव शर्मा, महाजन इंचार्ज रोहताश चौधरी, लालेरा इंचार्ज श्रवण कुमार, बामनवाली इंचार्ज इदरीश अली, मूलचंद गेदर, घनश्याम शर्मा, राजेश मोटसरा, मनोज सोलंकी, कमलेश बिश्नोई, रूपेश कुमार, कृष्ण कस्वां, बाबूलाल आचार्य, जयदीप, श्रवण कुमार, कान सिंह, करनी डेलू एवं अन्य सभी तकनीकी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी जी ने पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।

Author