Trending Now












बीकानेर,दिनांक 20.12.2021 को परिवादीया का एक इस्तगासा न्यायालय से इस आश्य का प्राप्त हुआ कि प्रार्थीया की शादी मुस्लिम रीति रिवाज एवं समाज की परम्परा अनुसार यासीन के साथ हुई थी। मुस्तगीसा के ससुराल में शानु पुत्र मोहम्मद उम्र 22 वर्ष निवासी सर्वोदय बस्ती बीकानेर का आना जाना था क्योंकि उक्त शानु मुस्तगीसा के ससुराल में रिश्तेदार है। उक्त शानु की शुरू से ही मुस्तगीसा पर बुरी नियत थी। दिनांक 01.08.2021 को शानु कोल्ड ड्रिंक व समोसे लेकर आया और मुझे उक्त समोसा खिला दिये समौसे खाते ही मै बेहोश हो गई तो शानु ने मेरे साथ जबरन खोटा काम किया व मेरे विडीया बना लिया एवं मुझे विडीयो वायरल करने की धमकी देकर मेरे साथ खोटा काम करता रहा । इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही विवरण:- प्रकरण में आज दिनांक 09.01.2022 को मुल्जिम शानु उर्फ मेहबुब पुत्र मोहम्मद रफी उम्र 25 साल जाति मुसलमान निवासी जस्सुसर गेट के बाहर रजनी अस्पताल के पास लोहारो का मोहल्ला पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफतार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

गठित टीम:

1. गोविन्दसिह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर

2. रामचन्द्र हैका. 242 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

3. बुधराम कानि.1113 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

Author