Trending Now




बीकानेर मे भी एसएनईए से जुडे बीएसएनएल अधिकारी सामुहिक अवकाष पर रहे तथा कार्य बहिष्कार किया।एसएनईए के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि आंदोलन के चैथे चरण मे सामुहिक अवकाष लेकर कार्य बहिष्कार किया गया, इससे पूर्व काले बैज पहनकर, भोजनवकास प्रर्दषन, विभागीय गुप्र से लेफट होना तथा तीन दिन की भूख हडताल भी की गष्ी लेकिन अभी तक बीएसएनएल प्रषासन ने अपनी हठधर्मिता नही छोडी हे।

एसएनईए के पद्रेष अध्यक्ष महेष व्यास ने बताया कि यह आंदोलन निम्न मांगो को लेकर किया जा रहा है

1-01.07.2018 से समयबद्व कार्यात्मक पदोननति नीति तथा 2017 से के माध्यम से सभी कार्यकारी को पदोननति
2-पुनरर्चना आदेषो को वापस लेवे
3-एसडीई के लिउ पांच साल व सहायक महाप्रबन्धक के लिए पदोननति के लिए आठ साल के ठहराव का मापदण्द बनाये
4-ई2 व ई 3 वेतनमान लागू करे
5-जेटीओ/जेएओ पद के उपर कोई प्रविष्टिी नही
6-फास्ट टैªक प्रमोषन मैकेनिज्म लागू करे
7-नियमो मे ढील देते हुए सभी उपमहाप्रबन्ध पदो पर नियमित उपमहाप्रबन्धक की पदोन्नति की जावे
8-कोई लूकआफटर नही केवल नियमित प्रमोषन

एसएनईए के जिला सचिव नमन गोस्वामी ने बताया कि आदंोलन के अगले चरण मे दिल्ली मुख्षलय पर अनिष्चितकालीन हड़ताल की जाएगी जिसमे बीकानेी से भी अधिकारी हिस्सा लेंगे।
ताहिर हुसैन
जिला प्रवक्ता

Author