Trending Now












कबाड़ी ने खरीदे भारतीय सेना के 6 कंडम हेलिकॉप्टर, लोगों का लगा जमावड़ा, खिंचवाने लगे फोटो पंजाब में मानसा के एक कबाड़ी ने भारतीय सेना से 6 कंडम हेलिकॉप्टर खरीदे हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. हेलिकॉप्टर का भार 10 टन प्रति हेलिकॉप्टर है जो बोली के माध्यम से खरीदे गए हैं. इन हेलिकॉप्टरों में से एक मुंबई की पार्टी ने ले लिया जबकि दो लुधियाना के होटल मालिक ने खरीद लिये और बाकी हेलिकॉप्टर मानसा में खड़े हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. पंजाब में कबाड़ का सामान रखने में मिट्ठू कबाड़‍िया जाना-माना नाम है. भारतीय वायु सेना से कबाड़ में से हेलिकॉप्टर खरीद कर जब मानसा का कबाड़ी तीन हेलिकॉप्टर लेकर मानसा पहुंचा तो उनको देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर ही हेलिकॉप्टर के अंदर और बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवाने लगा जिससे शहर में खुशी होने पर पर कबाड़ी के चेहरे पर भी खुशी साफ तौर पर झलक रही थी. शहर में एक तरफ तो हेलिकॉप्टर मनोरंजन का साधन बन रहे हैं तो दूसरा इस कबाड़ी परिवार के लिए यह लाभ का सौदा भी बन रहा है क्योंकि होटलों में और टूरिस्ट प्लेसेस पर इन हेलिकॉप्टर को खड़ा कर लोगों को वहां पर आने के लिए मजबूर कर रहे हैं. TAGSकबाड़ी भारतीय सेना के 6 कंडम हेलिकॉप्टर कंडम हेलिकॉप्टर पंजाब मानसा |

Author