Trending Now




  • बीकानेर,11 दिसम्बर 2021 को देहरादून IMA (इण्डियन, मिट्टी एकेडमी) से जेन्टलमैन कैडिट अनिमेष चुग 149 रेग्युलर कोर्स पास कर भारतीय सेना का हिस्सा बने ।

अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर खुशी व गर्व महसूस करते हुए पिता अशोक कुमार चुग ने बताया कि अनिमेष युग ने कक्षा 7 तक बीकानेर बॉयज स्कूल से शिक्षा ग्रहण की । वर्ष 2011 में वे राष्ट्रीय इण्डियन मिल्ट्टी फॉलेज देहरादून के लिए राजस्थान से चयमित हुए । रिमकोलियन अनिमेष चुग ने UPSC द्वारा

आयोजित NDA परीक्षा पास करने के पश्चात पूणे से 3 वर्ष की ट्रेनिंग व इण्डियन मिट्टी स्बेडमी से | वर्ष की आफिसर ट्रेनिंग पूर्ण कर उपलब्धि को प्राप्त किया। माँ  राजचुग ने बताया कि स्क्वैश खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी अनिमेष चुग भारतीय सशस्त्र सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशखंड हुए है ।

बड़े भाई दिव्याश चुग IITian Research Assistant (Illinoi’s (U.SA) ने अपने भाई की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी। लेफ्टिनेंट अनिमेष चुग ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा को दिया ।

Author