महाजन। बीकानेर में महाजन इलाके में अर्जुनसा पल्लू वे पर शनिवार दोपहर कंकरीट से भरा ट्रोला अनियंत्रित होकर पास चल रहे कंटगाड़ी पर पलट गया। हादसे में ऊंटगाड़ी सवार पति पत्नी और डेट साल की बच्ची की मौत हो गई और एक चार साल की बच्ची गंभीर रूप से पायल हो गई जिसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे ढाणी छिपोलाई का जगदीश भादू (37) पत्नी लक्ष्मी (35) और बेटियों जीविका के साथ ऊंटगाड़ी पर अपने खेत जोहड़ गांव की ओर जा रहा था। अर्जुनसर से 10 किलोमीटर आगे पल्लू मार्ग पर राणीसर बस स्टैंड के पास पीछे से आ रहा कंकरीट से भरा ओवरलोड ट्रोला अनियंत्रित होकर पास चल रहे ऊंटगाड़े पर पलट गया ट्रोला पलटते ही गाड़े में सवार जगदीश, उसकी पत्नी लक्ष्मी और कृष्णा तो उसके नीचे दब गए लेकिन जीविका दूर उलङकर गिर गई और गंभीर घायल हो गई करीब 1200 क्विंटल बजनी टोले के नीचे दबने से तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नारायण बाजिया, एसएचओ रमेश न्योल, तहसीलदार द्वारका प्रसाद अर्जुनसर पटवारी अशोक सियाग सहित सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण ओझा शिवरतन शर्मा, हजारीराम बाना, जालूराम आदि मौके पर पहुंचे और पलटे टुक को हटाया