Trending Now












बीकानेर पीबीएम होस्पिटल मे चिकित्सा निवीदाकर्मीयो प्लेसमेंट एजेंसी ठेकाकर्मी मे कार्यरत कर्मचारियो को राजस्थान सरकार कर रही हैं अनदेखा एव वादाखिलाफी….*
*2018 विधानसभा एसेंबली चुनाव मे सरकार ने सभी सविदा एव निवीदा कर्मीयो को नियमीत करने का किया था घोषना पत्र जारी तब सभी नविदा ठेका कर्मीयो ने कांग्रेस प्रतियाक्षियो को भारी बहुमत एव खुला समर्थन करके कांग्रेस सरकार के पक्ष मे रहकर आपना फर्ज निभाया एव सरकार के तीन साल बेमीसाल की खुशी जाहीर की एव कोविड-19 आपदा काल में भी सभी ठेका निविदा कर्मियों ने आमजन के हितों की रक्षा एवं राजस्थान सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खूब सेवा की तथा अपने जान को जोखिम में डालकर मरीजों के हितों की रक्षा की पर अब राजस्थान सरकार कर रही हैं अपना वादा खिलाफी अब निवीदा ठेकाकर्मीयो मे हैं भारी रोष….*
*राजस्थान के मुख्यमंत्री आदरनीय श्री अशोक गहलोत जी एव चिकित्सा मंत्री आदरनीय श्री परसादी लाल मीणा जी एव शिक्षा मंत्री एव सविदा हित के चैयरमेन आधरनीय श्री डा बीड़ी कल्ला जी एव मुख्य सचिव राजस्थान सरकार आदरनीय श्री निरंजन आर्य जी एव समस्त राजस्थान सरकार से हैं की सभी नविदा ठेका कर्मीयो को भी नीयमीतीकरण या सविदाकर्मीयो के समान नियुक्ती देने की कृपा करे सभी निविदा ठेका कर्मी आपका हमेशा अभार व्यक्त करेंगी….*

*राजस्थान का एक-एक निविदा ठेका कर्मी राजस्थान सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय सुनने के लिए बेताब है हमें उम्मीद ही नहीं शत प्रतिशत आशा है की राजस्थान सरकार के लोकप्रिय जननायक मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के स्वर्णिम कार्यकाल मैं निविदा ठेका कर्मियों का जीवन सुखद एवं खुशहाल होगा!*

Author