Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर और चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धनलाल पुरोहित पर्यावरण प्रकल्प एवं “भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम खीचिंया”के संयुक्त तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में महाविद्यालय स्कूलों व वैवाहिक समारोह स्थलो मे 5 हजार पौधों का वितरण अनेकों सरकारी व निजी स्कुलों व शादी समारोह स्थल विवाह पंडालों में पोध वितरण जारी रहा।लेकिन आज एक माह तक वैवाहिक सावों के समापन व विधार्थियो की परीक्षा के कारण पोध वितरण श्रंखला बालसंत श्री छैल विहारी महाराज द्वारा 13 दिसंबर से शुरू हुऐ स्कूलों में विद्यार्थियों के इम्तिहान चलने की वजह’से आज से महाविद्यालय कॉलेज एवं जन्मदिन उत्सव शादीविवाह की एनिवर्सरी मना रहे परिवारों को भी पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ पौध वितरण किया जाएगा। जन्मदिन,विवाह मैरिज एनिवर्सरी,मना रहे शहर का कोई भी परिवार भागवत बासा भवन पारीक चौक रोजाना आगामी १९ दिसम्बर तक सबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सूचित कर सकते हो। अभियान के तहत आज “मोहता सराय रोड स्थित सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय” मैं बालिकाओं एवं महाविद्यालय के शिक्षक जनों को पौधे के साथ ही साथ महाविद्यालय पार्कगेलरी में बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा प्रयावरण संदेश के द्वारा पोध वितरण के साथ-साथ कालेज परिसर मे पचास पौधरोपण की शुरुआत का प्रथम पौध प्रोफेसर डाक्टर श्यामा पुरोहित डाक्टर रितेश व्यास डाक्टर योगेश पुरोहित, डाक्टर किरण जोशी, अपर्णा पुरोहित, आदि के साथ बालसंत जी द्वारा किया गया।पौधवितरण सेवाश्रम सहयोग सेवाकार्य में समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के उधोगपति समाजसेवी रुपकिशोर नवरत्नलाल धामु शिवलाल धामु,विधिकुमार मुद्गल,ठेकेदार झंवरलाल चूयल ओमप्रकाश कुलरिया,पीईईओ हरिकिशन नागल, देवकिशन गैपाल,कुनाल नंदनंदिनी सीमा पुरोहित,नितेश आसदेवआदि सेवाएं दे रहे हैं।

Author