Trending Now




बीकानेर,वादे के मुताबिक आज को N.R ASWAL चैरिटेबल संस्था एवं वरदान हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बीकानेर के मनोचिकित्सक डॉ.सिद्धार्थ असवाल अपनी टीम के साथ बीकानेर से 300 किलोमीटर दूर उक्त कमलेश को घर पर जाकर मरीज की कुशल क्षेम पूछी…

कमलेश के माता-पिता से उसके बाल्यावस्था से लेकर आज तक की हिस्ट्री लेने पर बड़े ही मार्मिक एवं ह्रदय विदारक जीवन काल को सुनकर मन बड़ा व्यथीत हुआ एवं हमारी चिकित्सा की मूलभूत कमी का आभास हुआ एवं साथ ही मानसिक रोगों के प्रति लोगों की जो गलत धारणाएं हैं उन्हें सुनकर आभास हुआ कि मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता समाज में बहुत जरूरी है…

कमलेश की सभी तरह से जांच करने के बाद कमलेश को दवाइयां दी गई एवं उसके माता-पिता की काउंसलिंग की गई अब जल्द ही आने वाले दिनों में कमलेश मानसिक रोग से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर हम सब की तरह सामान्य जीवन व्यतीत करेंगे

डॉ सिद्धार्थ असवाल
MBBS,MD,MIPS,ISEP( USA)
मनोचिकित्सक
पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष मनोचिकित्सा विभाग Pims मेडिकल कॉलेज उदयपुर
Consultant Psychiatrist वरदान हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बीकानेर राजस्थान

Author