
बीकानेर,दिव्य काशी- भव्य काशी विश्व का प्राचीनतम नगर, शिवनगरी के नाम से विख्यात काशी में भगवान श्री विश्वनाथ मन्दिर के भव्य व दिव्य निर्माण के साथ भारतीय संस्कृति के पुनःजगरण के अवसर पर भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से शिवार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाइव देखने की व्यवस्था शिव मंदिर सत्संग सेक्टर 4 जय नारायण व्यास कॉलोनी भवन में की गई लाइव प्रसारण देखने के लिए बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह पार्षद संजय गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु शर्मा अभय पारीक नरेश सारवाल भरत झामब अरुण चम हरनारायण खत्री नलिन सारवाल प्रवीण गोयल राजेंद्र भाटी नरेश गुरेजा व अन्य नागरिक कार्यक्रम को बड़े ही उत्साह और आनंद के साथ आस्था से ओतप्रोत होकर देखा गया कार्यक्रम की विशेषता यही रही हर दो-तीन मिनट बाद हर हर महादेव के नारों से भवन गूंजता रहा दिव्य काशी भव्य काशी के लाइव कार्यक्रम को देखकर सभी भक्तजन अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए…