Trending Now












बीकानेर,दिनांक 11.12.2011 की रात्री वक्त करीब 11.50 पीएम पर थाना पर सूचना मिली कि एन एच 62 बैक ऑफ बड़ोदा एटीएम में कोई अज्ञात शख्स तोडफोड कर रहा है जिस पर घटना की जानकारी मिलते ही कार्यवाहक थानाधिकारी भोलाराम उनि मय रात्री डीओ शौभाग्यसिहं सउनि मय जाप्ता के तुरन्त एन एच-62 बैक ऑफ बड़ोदा एटीएम पर पहुंचकर अज्ञात शक्श की तलाश करता हुआ एयु स्मॉल फाईनेंस बैक के एटीएम के पास पहुचे तो एक शक्श एयु स्मॉल फाईनेस एटीएम का शट्टर आधा नीचा करके एटीएम के अन्दर तोड़फोड़ कर रहा था जिसको मौके पर एटीएम तोडफोड करते शक्स महीराम को डिटेन किया तथा बैंक कर्मचारियो को सूचना दी। जिस पर बैक कर्मचारी गणेश पुत्र हीरालाल जाति जाट उम्र 30 साल निवासी कुचामनसिटी पीएस कुचामनसिटी जिला नागौर हाल सहायक मैनेजर बैक ऑफ बड़ोदा शाखा बाबा छोटुनाथ स्कुल के पास नोखा पीएस नोखा जिला बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि कि मैं वर्तमान में सहायक मैनेजर बैक ऑफ बड़ोदा शाखा बाबा छोटुनाथ स्कुल के पास नोखा में कार्यरत हूं। दिनांक 11.12.2021 की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा एनएच-62 बाबा छोटुनाथ स्कुल के पास, बैक ऑफ बड़ौदा एटीएम नोखा स्थित एटीएम में घुसकर केश चुराने की नियत से सम्पूर्ण एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है वगेरा वगैरा रिपोर्ट पेश कि जिस पर मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान शौभाग्यसिहं सउनि के सुपुर्द किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार सुनिल कुमार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आरपीएस बीकानेर व नेमसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन मे मौके से पुलिस टीम द्वारा डिटेनशुदा शख्स महीराम पुत्र भंवरलाल जाति जाट निवासी सोमलसर पीएस नोखा जिला बीकानेर से पूछताछ की गई बाद अनुसंधान आरोपी को गिरफ़्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस टीम : भोलाराम उनि श्री श्रवणकुमार सउनि शौभाग्यसिहं सउनि आत्माराम कानि 1145

Author