Trending Now


जयपुर महारैल्ली के लिए आज बीकानेर पधारे देहली से नियुक्त प्रभारी कैप्टेन खविंद्र सिंह, राजस्थान के काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास जी कल्ला, प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ, जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत , के साथ बीकानेर जिले की कांग्रेस बैठक में भाग लिया ।

रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को जयपुर जाने का आह्वान किया वार्ड स्तर पर सभी पार्षदों और पार्षद प्रत्याशी को एक एक बस ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी ।
मकसूद अहमद हारून राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर मासूक अहमद

साजिद सुलेमानी गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई) ,
सुमित कोचर आनंद सोढा रमजान कच्छावा मगन पाणेचा
आजम अली ,पार्षद सहजाद, अब्दुल रहमान लोदरा, हाजिर खान, एजाज पठान, अनवर अजमेरी , ताहिर हसन कादरी, अब्दुल सत्तार कोहरी मंजू गोश्वामी, मुमताज बानो, मुमताज शेख, आशा स्वामी हबीबा चौधरी, सुनीता गॉड, अकबर सेवादल, , , बाबर कोहरी फारूक अहमद, अहमद अली भाटी , मोहम्मद आरिफ भुट्टो आदि भारी संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग मौजूद था ।तमाम लोगो को जिम्मेदारी सौंप

Author