Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर और चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धनलाल पुरोहित पर्यावरण प्रकल्प एवं “भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम खीचिंया”के संयुक्त तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में स्कूलों व वैवाहिक समारोह स्थलो मे 5 हजार पौधों का वितरण अनेकों सरकारी व निजी स्कुलों व शादी समारोह में पोध वितरण हो रहा है।बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा ‘खारा गाँव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय’ व ‘विश्वकर्मा गेट के अन्दर मद्रास कान्वेंट

स्कुल के विधार्थीयों व शाला स्टाफ व को करीब 100 पौधों’ का वितरण किया गया।जिसमें ओमप्रकाश कुलरिया लालचंन्द कुलरिया परिवार सहयोग से पौध वितरण सेवा कार्य मे स्कूल शिक्षिका जयमाला सुथार,माया सुलोचना स्वामी, प्रीती सुथार तरुण राठी आदि के साथ पौध वितरण हुआ।और वही दुसरी और खारा गाँव की एक “राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारा गाँव” मे भी पौधों का वितरण स्कुल की प्रधानाचार्य सुमनलता सेठी,श्रीरतन व्यास, यशस्वी हर्ष,हरेन्द्र नाथ यादव,के साथ बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा पौध वितरण किया गया”। नित्य प्रतिदिन पौध वितरण के साथ बालकों को पौध वितरण के प्रयावरण का जीवन मे कितना महत्व है,इस बारे मे विधार्थियो को समझाया जा रहा है।पौध वितरण यात्रा रोजाना एक सरकारी व प्राईवेट स्कूल व एक विवाह समारोह स्थल पर नित्य पोध वितरण किये जा रहे हैं।पौधवितरण सेवा हैतु स्मृति शेष समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामु परिवार के समाजसेवी उधोगपति नवरत्न धामू शिवलाल धामु परिवार द्वारा प्रयावरण सेवा कार्य में समाजसेवी समाजसेवी नवरत्न लाल धामु शिवलाल धामु, व ओमप्रकाश कुलरिया, झंवरलाल चूयल, हरिकिशन नागल, नवरत्न धामू , देवकिशन गैपाल,गोविन्दलाल गोपाललाल कुनाल पारीक ,नंदनंदिनी सीमा पुरोहित नितेश आसदेव
,आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Author