Trending Now




बीकानेर, राजस्थान की तेजी से बढ़ती हुई वित्त सेवा प्रदाता कंपनी पीएस इन्वेस्टमेंट्स हमेशा अपने नवाचारों के लिए चर्चित रहती है। साथ ही साथ अपनी टीम के हर सदस्य को मोटिवेट करने के लिए हर क्वार्टर मैनेजमेंट द्वारा नए-नए कॉन्टेस्ट चलाए जाते रहते हैं। इसी श्रेणी में सितंबर अक्टूबर – – नवंबर 3 माह के क्वार्टर में सभी तरह के कॉन्टेस्ट में सफल रहने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ उन्हें मोटिवेट रखने के लिए ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट का सत्र रविवार 5 दिसंबर को कंपनी के मुख्यालय में आयोजित किया गया। कम्पनी के फाउंडर एवं बिजनेस हेड पीयूष शंगारी ने बताया कि ‘टीम इनकरेजमेंट प्रोग्राम के तहत बीते तीन माहों यथा सितंबर अक्टूबर नवंबर में ओवर – – आल कॉन्ट्रीब्यूटर, म्यूच्यूअल फंड कॉन्ट्रीब्यूटर, स्टार ऑफ द मंथ आदि कैटेगरी के अंतर्गत टीम मेम्बर्स को पुरस्कृत किया गया जिनमें क्रमशः लक्ष्य भूटानी, अनुराग गौड़, कोमल थापा, भुवनेश शर्मा, अंकिता पुरोहित आदि को विभिन्न श्रेणियों में पारितोषिक प्रदान किए गए। पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट का सत्र भी आयोजित किया गया था, जिसके लिए विशेष रूप से बीकानेर संभाग के सबसे शानदार मार्केटिंग कंसलटेंट एवं स्पीकर शशांक शेखर जोशी को आमंत्रित किया गया था। अपने सेशन के दौरान जोशी ने लोगों को कैरियर ट्रैक पर सही दिशा के अनुकूल चलते रहने के लिए स्पेशल एक्टिविटी में इंगेज किया, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हर कर्मचारी की डिटेल्ड प्रोफाइलिंग पर भी काम किया। शशांक के इस सेशन के बाद पीएस इन्वेस्टमेंट्स के सभी टीम मेम्बर्स अति उत्साहित एवं आत्मविश्वास से लबरेज नज़र आए। डीलिंग हेड लक्ष्य भूटानी ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटीज का संचालन किसी भी संस्थान के हित में सर्वोपरि है अतः ऐसे कार्यक्रम आगे भी संचालित किए जाते रहेंगे।

Author