Trending Now




  • बीकानेर,विप्र फाउंडेशन द्वारा प्रवर्तित “महिला स्वरोजगार योजना” का भव्य अनावरण समारोह 9 दिसम्बर 2021 वार गुरुवार को गजनेर रोड स्थित लक्ष्मी हेरीटेज में प्रस्तावित है आज प्रथम निमंत्रण पत्र राष्ट्रीय सचिव जोन प्रभारी, कार्यक्रम मुख्य संयोजक दीपक पारीक की अगुवाई में बड़ा गणेश मंदिर,गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना कर निमंत्रण पत्र समर्पित कर समाज को आमंत्रण दिया इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित,पार्षद नरेश जोशी,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.मीना आसोपा सहित प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे गुर्जर गौड् समाज किक्रेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विफा राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने समाजजनों को कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए कहा कि विप्र समाज ने सदैव समाजिक समरसता हितार्थ दशा और दिशा की कार्ययोजना अनुरूप कार्य किए है !!

विक्की चैप्टर अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ई पोर्टल लोकार्पण के बाद शिक्षा, संचालित छोटे और बड़े व्यापारो का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा प्रत्येक क्षेत्र की महिलाओ को आत्मबल मजबूती हेतु ये कदम कारगर सिद्ध होगा !!

जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के अंदरूनी क्षेत्र में केसी ओझा,छोटूलाल चुरा,युवा महामंत्री अरविंद व्यास (राजा),विजय ओझा ने जनसंपर्क किया वंही दूसरी और गोपेश्वर बस्ती,गंगाशहर, भीनासर क्षेत्र में युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल के नेतृत्व में लक्ष्मण उपाध्याय, रघुवीर उपाध्याय, पीयूष जोशी,नारायण शर्मा एवं आचार्य चौक आदि क्षेत्रों में महिला प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य,मनमत आचार्य धरणीधर,मुक्ताप्रसाद,सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,लक्ष्मी कश्यप,युवा महामंत्री हेमन्त शर्मा,जोशीवाड़ा क्षेत्र में महिला महामंत्री अनुराधा आचार्य, मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र में पार्षद सुधा आचार्य, रमेश जाजड़ा,नंदकिशोर गालरिया सहित छात्रनेता,व्याख्याताओ से प्रदेश सचिव अरुण कल्ला,युवा उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास, और पारीक चौक,जस्सूसर गेट क्षेत्र में महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,महामंत्री नारायण पारीक,महिला सचिव सीमा पारीक,ऋषि पारीक,बंगलानगर,अंत्योदय नगर क्षेत्र में महामंत्री भवानीशंकर जाजड़ा,सरला राजपुरोहित, प्रकास पारीक,दीपक भोजक,बेसिक पी.जी.कॉलेज धर्मनगर क्षेत्र महेश ओझा,दिनेश ओझा के नेतृत्व में विप्र बन्धुओ एवं मातृशक्ति से जनसम्पर्क कर कार्यक्रम की उपयोगिता बताई एवं कार्यक्रम हेतु विप्र समाज को आमंत्रण दिया !!

मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,लक्ष्मी कश्यप ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने जैसी दूरदर्शी सोच के साथ इस अभिनव आयोजन को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह एवं जोश है !!

विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की उद्घाटनकर्ता डॉ.मल्लिका नड्डा,परम् विदुषी करेगी इस अवसर पर सानिध्य – प्रो.बी.डी.कल्ला,शिक्षामंत्री राज.सरकार का रहेगा,विशिष्ट उपस्थिति में मधु आचार्य,साहित्यकार, विफा सरक्षंक राधेश्याम रंगा, ताराचंद सारस्वत,भरतराम तिवाड़ी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विफा,श्रीमति सुशीला कंवर राजपुरोहित महापौर, भँवर पुरोहित, प्रदेशाध्यक्ष, दीपक पारीक राष्ट्रीय सचिव विक्की चैप्टर अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा की गणमान्य उपस्थिति में सम्पन्न होगा !!

विफा शहर जिला महामंत्री भवानीशंकर जाजड़ा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओ की टोली बनाकर टीमवर्क के साथ मोहित जाजड़ा,,आर.एस.हर्ष,पुखराज पाईवाल, आशीष दाधीच,जिला उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार शर्मा,मयंक जोशी,अशोक ओझा,जिंतेंद्र भादाणी,बिरजू प्यारे आदि विफा पदाधिकारी एवं विप्रबन्धु सक्रियता के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के किए कार्यरत है !!

सादर – दिनेश ओझा,प्रदेश संगठन महामंत्री, विफा युवा प्रकोष्ठ !!

Author