Trending Now




बीकानेर, देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में आज सर्किट हॉउस में बीकानेर के प्रभारी लालचन्द कटारिया कृषि मंत्री एवं बीकानेर प्रभारी राकेश पारिक व संभागीय प्रभारी नसीम अख्तर को पुष्प गुच्छ देकर व माल्याप्ररण कर अभिनन्दन कर स्वागत किया। उन्हें साफा व सोल ओढाकर अभिनन्दन किया गया।

देहात कॉग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नित्यानन्द पारीक, मिरजा हेदर बैग व वरिष्ठ कांग्रेस नेता नृसिंह दास व्यास ने सोल व साफा पहनाकर उन सब का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर देहात के उपाध्यक्ष नारायण सिंह चारण, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नृसिंह दास व्यास, मुरली कुमावत, ओमप्रकाश सैन, महामंत्री हनुमान चौधरी और महिला कांग्रेस की सुशमा बारूपाल, राजीव गांधी विचार मंत्र की जिलाध्यक्ष रूपा राम चौधरी, शांतिलाल सेठिया, महामंत्री डॉ. हैदर मिर्जा बैग, मोहनलाल चौधरी, देहात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार रामावत, सुनिल गेधर पार्षद वार्ड नं. 38 ने भी उनको माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनन्दन किया। आगामी बारह दिसम्बर को प्रस्तावित जयपुर में कांग्रेस रैली के संदर्भ में पंहुचे लालचन्द कटारिया और राकेश पारीक व नसीम अख्तर जी ने अधिकाधिक संख्या में देहात कांग्रेस का आवाहान किया कि कार्यकर्ताओं को बसो के माध्यम से ब्लॉक व तहसील स्तर पर प्रेरित कर रेली में पहुंचने का आवाहान किया।

देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत व उपाध्यक्ष नित्यानन्द पारिक ने व नर्सिंग दास व्यास ने उनको आश्वस्त किया कि अधिकाधिक लोगों से सम्पर्क कर उनको बसों व निजी संशाधनों के माध्यम से रैली को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक कार्यकर्ता जयपुर पंहुचेंगे।

प्रभारी लालचन्द जी कटारिया व राकेश पारीक एवं वसीम अख्तर जी ने लुणकरणसर के पूर्व विधायक गृहमंत्री विरेन्द्र बेनीवाल एवं कोलायत व श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा से व अल्पसंख्यक के नेता गुलाम मुस्तफा ( बाबु भाई ) से भी अपने-अपने क्षेत्रों से बसों व अन्य साधनों द्वारा कार्यकर्ताओं को जयपुर ले जाने के लिए कहा।नित्यानन्द पारीक उपाध्यक्ष, देहात कांग्रेस

III =

Author