Trending Now




बीकानेर,दिनांक 03.12.2021 को परिवादी श्री राजनारायण पुत्र बृजकिशोर जाति ब्राहमण उम्र 42 साल निवासी पट्टी पेडा रोड नोखा PS नोखा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरा ट्रक 12 चका प्लॉट में खड़ा था। दिनांक 17-09-21 को मैंने अपने ट्रक को पट्टी पेडा प्लॉट में खड़ा किया था, दिनांक 18.09.21 को सुबह संभाला तो गाडी की दोनों बेट्री नहीं मिली। आस पास पता किया तथा कैमरे में फुटेज देखे तो 4 व्यक्ति व हरें – पीले रंग की 1 टैक्सी दिखाई दे रही है। उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे बाड़ें में चौरी की है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शौभाग्यसिहं सउनि के सुपुर्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व नेमसिंह चैहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में तथा ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज प्रकरण में वांछित आरोपीगण 01.शिव पुत्र श्री मुलाराम जाति नायक उम्र 31 साल निवासी अम्बेडकर कॉलोनी गली नं. 06 पीएस जेएनवीसी जिला बीकानेर, 02. देवीलाल पुत्र बंशीलाल जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी महिला आईटीआई के पास पटेल नगर पीएस जेएनवीसी जिला बीकानेर, 03. कैलाश पुत्र कालुराम जाति नायक उम्र 20 साल निवासी सिजगुरु पीएस नोखा जिला बीकानेर, 04. गोविन्द पुत्र बिशनाराम जाति नायक उम्र 22 साल निवासी अम्बेडकर कॉलोनी गली नं. 06 पीएस जेएनवीसी जिला बीकानेर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो से प्रकरण मे चुराई गई चार बैट्रीया व चोरी मे प्रयुक्त वाहन टैक्सी को बरामद किया गया ।

पुलिस टीम :- शौभाग्यसिहं सउनि विक्रमसिहं कानि 1372, सोहन कानि 1109, बलवीर कानि 1999, पवनसिहं कानि 913, श्री गणेश गुर्जर कानि 1214

Author