Trending Now




बीकानेर,पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भरतपुर देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के द्वारा वाछित अपराधियों की धरपकड एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के व  अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय डीग बुगलाल मीणा व  पुलिस उप अधीक्षक महोदय नगर सत्यप्रकाश मीणा के निर्देशन मे मन थानाधिकारी पूरनचन्द उ०नि० को उचित दिशा निर्देश फरमाये ।

घटना का विवरण – घटना – करीब 4-5 दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक युवक कोई डांस प्रोग्राम में एक अवैध हथियार से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों ने मामला को गंभीरता से लिया तथा वीडियो में दिखाई देने वाले युवक की शिनाख्त करवाई गई जिसमे पता चला कि वीडियो में दिखने वाला युवक थाना सीकरी के ईलाका क्षेत्र के उडकीमौहम्मदा गांव का निवासी जावेद पुत्र आसू मेव है। जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुये गोपनीय रखा गया तथा मन थानाधिकारी के नेतृत्व मे ए०एस०आई० नाहर सिह मय कानि0 सुभाष चन्द 1707, कानि० मुकेश कुमार 1650 टीम गठित की गई व सूचना मिली कि शादी समारोह में फायरिंग करने वाला युवक आज कही जाने की फिराक मे गोलकी मोड पर खड़ा जिस पर ए०एस०आई० नाहर सिह को मय टीम के रवाना किया गया तथा युवक को दबोच लिया तथा तलाशी मे उसकी पेन्ट की आंट मे एक कटटा व एक कारतूस मिले तथा घटना के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि दि० 28.11.2021 को गांव उडकीदल्ला में सुब्बा मेव के लड़के की शादी की दावत मे शाम को डांस प्रोग्राम हो रहा था जिसमे मैने खुशी में इसी अवैध कटटे से हवाई फायरिंग की थी। जिस पर मु0न0 533 / 2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

गठित टीम

1 पूरनचन्द उ०नि० थानाधिकारी थाना सीकरी

2 नाहर सिह ए०एस०आई० थाना सीकरी

3 सुभाष चन्द कानि0 1707 थाना सीकरी

4.  मुकेश कानि० 1650 थाना सीकरी

Author