Trending Now












बीकानेर.मौसम इससे पूर्व दोपहर को शहर के कई का मिजाज इन दिनों अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बूंदें भी गिरी। चल रहा है। गुरुवार को भी दिन सर्द हवा के चलने से दिन में भी भर बादलों की आवाजाही लगी सर्दी का अहसास बना रहा। रही। दोपहर को कहीं कहीं बूंदें भी बादलवाही एवं हवा में अधिकतम गिरी जबकि श्रीडूंगरगढ़ में हल्की पारा बुधवार के मुकाबले एक वर्षा हुई।सुबह से ही बादलों का हल्की सर्द हवा चलती रही। सूर्य चार बजे बाद हल्की धूप चमकी। डिग्री गिरकर 24.8 पर आ गया।इससे शाम को वातावरण में वहीं न्यूनतम मामूली बढ़कर 16 ठंडक बढ़ गई। जहां तीन दिन पूर्व डिग्री पर रहा। इससे पूर्व 30 न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिर नंवबर को अधिकतम तापमान गया था। वहीं अगले दिन ही वापस 28.5 डिग्री दर्ज किया गया था। छह डिग्री चढ़ गया। अधिकतम वहीं न्यूनतम भी 10.1 डिग्री पर आ पारे में भी तीन दिन के मुकाबले गया था।

Author