Trending Now


 

 

जयपुर के सांगानेर सदर थाने में खड़ी इस बस नंबर Rj 27pb 3132 से दो बसे चल रही है। एक सफेद रंग की जो जिसका नंबर महाराष्ट्र का है। हरे रंग की बस अभी भी जयपुर की सड़कों पर चल रहीं है। अवैध बसों के मोटर मालिको के इतने हौसले बुलंद है कि दोनो बसों का रंग अलग अलग होने के बाद भी सड़कों पर बेखौफ दौड़ा रहे है।आरटीओ के अभियान में इस बस जप्त होने के बाद परिवहन विभाग के होश उड़े हुए है। डीटीओ अनिल सोनी को आशंका है ऐसी कई बसे एक ही नंबर की बसे टैक्स चोरी की मंशा से चल सकती है। अभियान में इसलिए बसों के कागजों में कमी की पड़ताल के बाद 20 बसों को पकड़ा है।

इधर पुलिस भी निर्भय कांड जैसी बलात्कार की घटनाओं से सबक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर हैदर जैदी ने थाना स्तर पर ऐसे संदिग्ध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के लिया कहा है।

Author