Trending Now




बीकानेर,मलखान की अज्ञात आ देवेन्द्र विश्नोई ने बताया दिनांक 18.11.2021 को थाना रूदावल इलाका क्षेत्र में एक व्यक्ति जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्मम तरीके से जंगल में हत्या कर दी गई। मृतक की लाश के अवलोकन से स्पष्ट था कि मृतक की हत्या करने से पूर्व मृतक को गम्भीर चोट कारित कर यातनाएँ दी गई हैं मृतक को पेड बांधकर घारघार हथियार से चोट पहुंचाई गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये तुरन्त प्रभाव से घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिये वृताधिकारी श्री अजय शर्मा वृत बयाना को भेजा गया एवं मौके पर मौजूद थानाधिकारी मनीष शर्मा को निर्देशित किया गया कि घटनास्थल को सुरक्षित रखें एवं मौके पर माजूद साक्ष्यों को संकलित करें तदोपरान्त मौके से अन्य साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल एवं डॉग स्कॉड टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। निर्मम हत्या की घटना के खुलासे के लिये श्री राजेन्द्र वर्मा अति० पुलिस अधीक्षक सेक्टर एडीएफ भरतपुर, श्री अजय शर्मा वृत्ताधिकारी वृत बयाना भरतपुर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी थाना रूदावल श्री मनीष शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। मृतक मलखान के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस थाना रूदावल के द्वारा समस्त प्रकार की जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि मृतक • मलखान दूध का काम करता था। मलखान बरौदा गांव एवं बगल में स्थित बाबरी गांव में से दूध लेकर डेयरी पर डालता था। बाबरी गांव के एक गुर्जर परिवार से विगत 10 साल से दूध ले रहा था जिस कारण से उनसे पारिवारिक रिष्ते हो गये थे। तकनीकी अनुसंधान से पता चला कि उसी परिवार की एक महिला से मृतक मलखान के अवैध रिश्ते बन गये। महिला से कढाई से पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि महिला के मृतक मलखान से विगत 2 साल से अवैध रिश्ते थे लेकिन लगभग 3 माह पूर्व महिला की दोस्ती अपने ही गांव के एक व्यक्ति से हो गई एवं अवैध रिष्ते बन गये। पुराने सम्बन्धों को खत्म करने के लिये महिला ने अपने नये पुरुष मित्र के साथ मलखान को जान से खत्म करने की योजना बनाई योजना के अन्तर्गत दिनांक 18.11.2021 को महिला ने अपने नये पुरूष मित्र एवं अन्य के साथ मिलकर मृतक के खेत से मृतक को बुलाकर जंगल के रास्ते में मलखान की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता के अनुरूप दिन-रात कढी मेहनत विषेष प्रयास से निर्मम हत्या का खुलासा मात्र 5 दिवस में कर दिया एवं हत्या की साजिश करने वाली आरोपीया पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारशुदा आरोपीया का नाम 1. पूजा पनि मुखराम उम्र 30 साल जाति गुर्जर निवासी बागरी पुलिस थाना रूदावल जिला भरतपुर

टीम के सदस्यों का विवरण :

1. मनीष शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना रूदावल भरतपुर 2. रविन्द्र सिंह स०उ०नि० पुलिस थाना रूदावल भरतपुर 3.  राजवीर सिंह स०उ०नि० पुलिस थाना रूदावल भरतपुर

4. विजय पाल एचसी 750 पुलिस थाना रूदावल भरतपुर

5. छोटू सिंह कानि० 1632 पुलिस थाना रूदावल भरतपुर

6. हेमेन्द्र कानि० 1621 पुलिस थाना रूदावल भरतपुर 7.  प्रेम कानि० 1671 पुलिस थाना रूदावल भरतपुर

8. मोहकम कानि० 2174 पुलिस थाना रूदावल भरतपुर 9.  अमित कानि० 2152 पुलिस थाना रूदावल भरतपुर

10. जीतेन्द सिंह मीना कानि० 1727 पुलिस थाना रूदावल भरतपुर

11. मति रीता महिला कानि0 61 पुलिस थाना उच्चैन भरतपुर

Author