Trending Now




बीकानेर,दिनांक 01.09.2021 को रामेश्वर लाल पुत्र  पेमाराम जाति नायक उम्र 66 साल निवासी मालासर पुलिस थाना जामसर ने एक रिर्पोट पेश की कि प्रार्थी व उसके कई साथियों से खिंयाराम ने बकरी व भेडे लगभग 300 के आसपास खरीद की व 5-7 दिनो मे पैसे लोटाने का कहा लेकिन बकरी व भेडे ले जाने के बाद पैसे नही दिये व गायब हो गया उक्त रिपोर्ट पर धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर तफतीश श्री ग्यारसीलाल सउनि के सुपुर्द की गई।

दोराने जांच सउनि ने काफी प्रयास कर मुखबीर मामुर कर दिनांक 23.11.2021 को मुल्जिम खियाराम उर्फ देवीलाल पुत्र भौमाराम जाति नायक उम्र 49 वर्ष निवासी खारीया पतावतान पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर को जोधपुर से दस्तयाब किया व आज दिनांक 24.11.2021 को बाद अनुसंधान गिरप्तार किया। मुल्जिम आले दर्ज का ठग है व गिरफ्तारी के डर से काफी समय से फरार चल रहा था व बार-बार अपना पता बदल कर फरारी काट रहा था। जिसको थानाधिकारी पवन कुमार उनि के निर्देशन मे ग्यारसीलाल सउनि, श्री भगवानाराम कानि 1263 व दिलावर कानि 475 ने आसुचना संकलन करते व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साईबर सैल के दलीप सिंह कानि 1704 की इमदाद से ट्रैस करते हुए गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। मुल्जिम कई ठगी की वारदातो को अंजाम दे चुका है। मुल्जिम द्वारा ठगी की भेडे ले जाने मे काम मे ली गई पिकअप को भी जब्त किया गया। मुल्जिम से गहनता से अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम

1. श्री ग्यारसीलाल सउनि पुलिस थाना जामसर

सरस्थान पुलिस

2. श्री भगवानाराम कानि 1263 पुलिस थाना जामसर

3. श्री दिलावर कानि 475 पुलिस थाना जार

4 श्री दिलीप सिंह कानि साइबर सेल

Author