Trending Now

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ के घूमचक्कर से लेकर तहसील कार्यालय के बीच में सर्विस रोड़ पर आने-जाने का रास्ता लोहे की रेलिंग लगाकर बंद कर दिया गया है जिसके कारण लोगों को दुकानों, प्रतिष्ठानों में आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। घूमचक्कर से सर्विस रोड पर घूसने के पश्चात वापिस हाईवे पर आने का रास्ता तहसीय कार्यालय के पास है जो कि काफी दुर हो जाता है। इसलिए घूमचक्कर से तहसील कार्यालय के मध्य हाईवे के दोनों तरफ एक-एक छोटा रास्ता लोहे की रेलिंग हटाकर खोलने की सख्त आवश्यकता है ताकि आमजन दुकानों व प्रतिष्ठानों में आसानी से आवा-जावी कर सके। निवेदन है कि श्रीडूंगरगढ़ घूमचक्कर से तहसील कार्यालय के मध्य हाईवे के दोनों तरफ लोहे की रेलिंग हटाकर छोटा रास्ता खुलवाने की कृपा करें। इस मौक पर डॉ अनिल,गजानंद बोहरा,गिरधारी जोशी,मनोज मोरवानी,राजू खां,जगदीश प्रसाद सिखवाल,गोपाल राम,देव नाथ बाना,राधे श्याम
किशन कुमार,सुरेंद्,योगेश्वर पुरोहित,जितेंद्र,अरुण,मुखराम,जतन सिंह राजपुरोहित,तेजू राज पुरोहित,मनोज डागा,अर्जुन राजेश दतवानी,रमेश मौजूद रहे।

 

Author