Trending Now

बीकानेर,जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरूवार 29 जनवरी को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तकनिम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

नरसिंह तालाब के पास, सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र।

दोपहर 02:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक

हिरणबाजों की मस्जिद, सब्जी मंडी के सामने सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र।

प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

केसर देसर चौक, दैनिक भास्कर के पास, महिला मंडल स्कूल के पास, पिंक मॉडल स्कूल के पास, कुचिलपुरा के पास, आरके कॉम्प्लेक्स, जूनागढ़ किले के पीछे, वगैरह का क्षेत्र।

प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक

रोड नंबर-12, 5, 7, 6, पुनिया चौक, महेरिया चौक, गोरखनाथ धूना पुराना, नया क्षेत्र।

प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक

उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, मिडटाउन स्कूल के पास, वैशाली नगर, गांधी चौक, ग्रीन फील्ड स्कूल के पास, पंचारिया कॉलोनी, करणी विहार कॉलोनी, भावर कॉलोनी 1 और 2 श्रीनाथ एन्क्लेव, हार्मनी कॉलोनी, नेचुरल ग्रीन के पास, शाना स्कूल, दो भाई डेवलपर कॉलोनी, बिकानो रिजॉर्ट, पोल फैक्ट्री का क्षेत्र।

दोपहर 03:00 बजे से सांय 05:30 बजे तक

रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड थोलिया डेयरी, सिरेमिक फैक्ट्री के पास, रायसर डेजर्ट एरिया का क्षेत्र।

Author