Trending Now

बीकानेर,महावीर इंटरनेशनल गंगा शहर ने बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल को नवजात शिशुओं की संक्रमण से बचाव हेतु हाइजीनिक 50 बेबी किट अपेक्स कार्यालय द्वारा प्राप्त भेंट किये डॉ मोनिका रंगा ने महिलाओं को बेबी किट की उपयोगिता की जानकारी दी डॉ सुमन कंवर ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल गंगा शहर की यह सेवा अति उपयोगी है यह निरंतर चलती रहे ऐसी कामना करते हैं इस अवसर पर केंद्र सचिव वीर चंद्र कुमार राखेचा, वीर कन्हैया लाल बोथरा, वीर बच्छराज रांका,डॉ अमित जी, नर्सिंग स्टाफ रूप राय चौधरी ,रजनी आर्य राखी आदि उपस्थित थे

Author