Trending Now




दिनांक 28.04.2021 को प्रार्थी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा राजसमन्द- सोहनलाल रेगर पिता चुन्नीलाल जाति रेगर निवासी केलवा जिला राजसमन्द ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि श्रीमति इन्द्रा खुंगर अध्यापिका राबाउप्रावि पातुसरी- झुंझुनू का राजस्थान प्राथमिक एंव उच्च प्राथमिक विद्यालय भर्ती 2018 गैर अनुसुचित क्षेत्र विषय सामाजिक विज्ञान हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 31-07-2018 के निर्देशो एवं श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्राशि झुंझुनू के द्वारा प्रस्तुत डिग्री एंव प्रमाण पत्रों की जाँच के उपरान्त सीएमजे युनिर्वसिटी मेघालय द्वारा जारी स्नातक की तीनो वर्षों की अंकतालिकाएं फर्जी पाये जाने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा झुझुनू के आदेश क्रमांक जिशिअ / मु/ वि. जॉच / 2019/665 दिनांक 23.10. 2019 के द्वारा श्रीमति इन्द्रा खुंगर अध्यापिका राबाउप्रावि पातुसरी – झुंझुनू को राज्य सेवा से हटाया गया था। राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 गैर अनुसूचित क्षेत्र विषय सामाजिक विज्ञान हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 31.07.2018 के बिन्दु संख्या 04 के उप बिन्दु 13 मे यह स्पष्ट उल्लेखित किया गया है। कि यदि कोई आवेदन जानबूझ कर असत्य सूचनाये अंकित करेगा या कोई तथ्य / पूर्ण बात छिपायेगा तो कउसे अपात्र घोषित करते हुये उनके विरूद्ध कानूनी / दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में आवेदक श्रीमति इन्द्रा खुंगर द्वारा शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया गया था। श्रीमति इन्द्रा खुंगर अध्यापिका राबाउप्रावि पातुसरी प.स. झुंझुनू के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने बाबत थानाधिकारी थाना सदर झुझुनू के द्वारा मूल प्रकरण लौटाते हुये विभाग को लिखा है कि श्रीमति इन्द्रा खुंगर अध्यापिका की प्रथम नियुक्ति प.स. आमेट के राउप्रावि मोडारडा का खेडा ग्राम पंचायत आगरिया, थाना आमेट जिला राजसमन्द में हुई है तथा अध्यापिका ने मूल दस्तावेज जिला राजसमन्द में प्रस्तुत किये है। अतः पुलिस थाना आमेट मे प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आमेट को आदेशित किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आमेट ने थानाधिकारी आमेट से सम्पर्क कर लिखा कि अध्यापिका के मूल दस्तावेजो का सत्यापन जिला परिषद राजसमन्द द्वारा करवाया गया । इसलिये कार्यक्षेत्र जिला पुलिस राजसमन्द

थाना में होने से प्रकरण की प्रथम सूचना रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर दर्ज करावे । तत्पश्चात स्थानीय कार्यालय के पत्रांक-36 दिनांक 11.04.2020 के प्रत्युत्तर मे कार्यालय पुलिस थाना कांकरोली ने भी यही कहा। इसलिए स्थानीय कार्यालय के पत्र क्रमांक – 37 दिनांक 15.04.2020 द्वारा श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमन्द से उक्त प्रकरण की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु निवेदन किया गया । श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमन्द के पत्रांक- 903 दिनांक – 16.04.2020 द्वारा निर्देशित किया गया कि अध्यापक भर्ती सम्बन्धी कार्य के लिए जिoशिoअo (मु०) प्रा०शि० की नॉडल / प्रभारी अधिकारी है। अतः अधोहस्ताक्षरकर्ता अधिकारी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करावे। अतः आपसे निवेदन है कि उक्त प्रकरण से संबंधित समस्त भर्ती प्रक्रिया एंव श्रीमति इन्द्र खंगुर अध्यापिका द्वारा अपने मूल दस्तावेज जिला परिषद राजसमन्द मे पेश किये गये थे। एंव उनका सत्यापन भी जिला परिषद राजसमन्द मे ही किया गया जो कि समस्त प्रक्रिया जिला परिषद कार्यालय राजसमन्द थाना सर्किल राजनगर का होने से श्रीमति इन्द्रा खुंगर अध्यापिका के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी ।

श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद सुधीर चौधरी, श्रीमान शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं बेनीप्रसाद मीणा वृताधिकारी महोदय वृत राजसमंद के निर्देशन में मन थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित पु.नि. के नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना राजनगर पर दौराने अनुसंधान प्रकरण में जगह-जगह दविश दे टीम गठित कर भरसक प्रयास कर अभियुक्ता श्रीमती इन्द्रा खुंगर को हनुमानगढ़ से गिरफतार किया गया जिससे प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। दौराने अनुसंधान व अभियुक्ता इन्द्रा खुंगर ने धारा 27 साक्ष्य अधिनियम की सूचना पर बताया कि मुझे मेरी बी.ए प्रथम द्वितीय, तृतीय वर्ष की फर्जी मार्कशीट मेरे जीजा एडवोकेट जोधासिंह व बहिन सुनीता भाटी दोनों ने मिलकर प्रदीप कुमार सहारण पिता रामदयाल सहारण जाति जाट उम्र 32 वर्ष निवासी संपत नगर रोडावली थाना हनुमानगढ जंक्शन जिला हनुमानगढ से मिलकर मुझे धोखे में रख झूठ बोलकर चन्द्रमोहन झा यूनिवर्सिटी मेघालय द्वारा बनायी गयी उक्त फर्जी मार्कशीट उपलब्ध करायी गयी है। अभियुक्ता की सूचना अनुसार थाना हाजा से एक टीम गठित कर दिनांक 11.11.2021 को मय अभियुक्ता इन्द्रा खुंगर के रवाना हो दिनांक 12.11.2021 को हनुमानगढ़ पहुंच प्रकरण में तस्दीक घटनास्थल की जहां पर अभियुक्ता इन्द्रा खुंगर ने अपने जीजा एडवोकेट जोधासिंह के घर पहुंच बताया कि इसी मेरे जीजे के वही के ऑफिस में मुझे मेरे जीजा जोधसिंह बहिन सुनीता भाटी व अभियुक्त प्रदीप सहारण ने फर्जी मार्कशीट दी थी थाना हाजा से टीम गठित कर पुलिस जाप्ता हनुमानगढ़ से रवाना हो अभियुक्त प्रदीप सहारण की तलाश में दिल्ली पहुंच बेगमपुर थाना सर्कल में अभियुक्त के बारे में जानकारी मिली जिसके लिये संबंधित थाने से इमदाद लेकर अभियुक्त प्रदीप सहारण की भरसक व गहनता से दिनांक 12.11.2021 की रात्रि भर व दिनांक 13.11.2021 को सुबह भरसक प्रयास कर अभियुक्त प्रदीप सहारण को सेक्टर 24 रोहिणी थाना बेगमपुर से पकड़ा जिसको प्रकरण हाजा अनुसंधान हेतु हमरा ले 14.11.2021 को हाजिर थाना आये

जिससे प्रकरण हाजा में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त प्रदीप सहारण ने बताया कि में वर्ष 2010-13 तक पाईनियर क्लासेज सेंटर नाम से कोचिंग सेंटर हनुमानगढ़ में दुर्गा कॉलोनी में चलाता था जहां पर जोधासिंह वकील आता जाता था मैं भी जोधासिंह के घर आता जाता रहता था हम दोनों दोस्त थे में व जोधासिंह वकील दोनों हनुमानगढ के आस पास के लोगों को फर्जी डिग्री मार्कशीट 20-25 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक प्राप्त कर सीएमजे यूनिवर्सिटी से लाकर देते थे एक व्यक्ति के उपर मुझे व जोधासिंह को 5-20 स्पये तक कमीशन मिलता था वर्ष 2012 में सितम्बर-अक्टुबर माह मुझे जोधासिंह व उसकी पत्नि सुनीता भाटी ने अपने घर पर बुलाया कि व दोनों ने मुझसे कहा कि उसकी साली / बहिन इन्द्रा खुंगर को भी बी.ए की मार्कशीट आवश्यकता है फिर जोधासिंह ने मुझे 25 हजार रूपये दिये जिसमें मैंने 5 हजार रूपये मेरे कमीशन के रखे व 5 हजार रूपये उसके कमीशन के दिये फिर मैंने चन्द्रमोहन झा यूनिवर्सिटी मेघालय से इन्द्रा खुंगर के नाम की बी. ए. प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष की फर्जी मार्कशीट एक महीने बाद लाकर मैंने व जोधासिंह ने सुनीता भाटी के सामने ही उसी समय इन्द्रा खुंगर को दे दी थी मैंने व जोधासिंह ने करीब 20-25 लोंगों को फर्जी डिग्रीयां एवं फर्जी मार्कशीट दी है। जिनमें से मुझे चार-पांच के नाम आज भी याद है गुरु तेज जट निवासी मकासर, विजय जाट निवासी गंगानगर, नवीन कुमार निवासी जक्शन हाउसिंग बोर्ड हनुमानगढ, किरणदीप जट सिख निवासी गांधीनगर, सुभाष पिता किशनलाल जाट निवासी रोडावली और दूसरों के नाम पते मुझे अब याद नही है एडवोकेट जोधासिंह जो एनएमपीजी कॉलेज हनुमानगढ का अध्यक्ष रहा हुआ है एवं हनुमानगढ जिला बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष भी रहा हुआ है प्रकरण में अभियुक्त को गिरफतार कर अनुसंधान जारी है ।

विशेष टीम:-

1. श्री कालुराम सउनि

2. श्री विरेन्द्र कानि 869

3. श्रीमति निर्मला महिला कानि 993

4. श्री सुभाष कानि 860

Author