Trending Now

बीकानेर,बॉलीवुड जगत में वर्तमान में धुरंधर फिल्म में ना तो कारवां की तलाश है गीत से धूम मचाने वाले गायक शहजाद खान का आज होटल ताज में सम्मान समारोह रखा गया इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मेयर व न्यास हाजी मकसूद अहमद द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एन डी रंगा ने की विशिष्ट अतिथि सुनील दत्त नांगल, एन डी कादरी हाजी मकसूद अहमद ने अतिथि गण का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि गायक शहजाद ने बीकानेर क्षेत्र का नाम संपूर्ण भारत में प्रसिद्ध किया है उन्होंने कहा कि हजारों साल नर्गिस अपनी भी बेनूरी पर रोती है बड़ी मुश्किल से होते हैं चमन में दिलावर पैदा ऐसे ही आज हस्ती के रूप में हमारे बीच शहजाद खान है। इस अवसर पर उनके पिता शब्बीर जी का स्वागत हाजी मकसूद अहमद ने किया इसके बाद शहजाद खान को साफा व शॉल ओढ़ाकर हाजी मकसूद अहमद, एन डी रंगा, एस डी नागल, एन डी कादरी , डॉक्टर मिर्जा हैदर बेग ने सम्मान किया । एन डी रंगा, एस डी नागल एन डी कादरी ने कहा कि यह मेरे बीकानेर की सरजमीं की पहचान रही है अबतक ना जाने कितने कलाकार बीकानेर ने बॉलिवुड को दिए अब एक नयी ज्योत बॉलीवुड को दी जो बीकानेर का नाम रोशन करते हुए गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। इस अवसर पर अख्तर अली चुडीगर, के कुमार अहुजा, महबूब रंगरेज अफजल हुसैन, नासिर शहजाद तंवर, हसन अली गौरी, सादिक हुसैन, अजीज आजाद, खुर्शीद अहमद, हाजी नसीम अहमद, रशीद अहमद, एम रफीक कादरी, सिराजुद्दीन खोखर शोएब खान, अख्तर अली, इस्माइल खिलजी, शोएब भाई, साजिद पी एच सईद लोहार , योगेश कुमार, इमरान लोदी आदि ने माला पहनकर गायक शहजाद का स्वागत किया शहजाद खान ने अपनी जादू भरी आवाज में फिल्म धुरंधर का गीत ना तो कारवां की तलाश है ना हमसफ़र की तलाश है सुनाकर माहौल को संगीत में बना दिया सभी मौजूद अतिथि गण झूम उठे मंच संचालन डॉ.मिर्जा हैदर बेग ने किया।

Author