Trending Now

बीकानेर, भारत मंडपम (प्रगति मैदान नई दिल्ली) में नक्षत्र आरोग्यं 2026 कार्यक्रम में विश्व विख्यात भृगु ज्योतिषाचार्य व द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ. नंदकिशोर पुरोहित( पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार) को ज्योतिष ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

डॉ पुरोहित को ज्योतिष ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, डॉ.बिहारी लाल जी वाइस चांसलर सपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (बनारस) अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ के अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार बंसल, पं. जयप्रकाश शर्मा लाल धागे वाले( मुंबई) व डॉ प्रमोद सिंहा (गया, बिहार) प्रमुख थे ।

डॉ नंदकिशोर पुरोहित को यह सम्मान पिछले कई वर्षों से नक्षत्रों एवं ग्रह,तारो से जीवन को आरोग्य कैसे बनाया जाए और एक व्यक्ति की जन्म कुंडली देखकर के किस प्रकार से उनके आने वाले समय में और वर्तमान समय में कौन से रोग होंगे और उनके लिए किस प्रकार से उसका इलाज सरलतम रूप से किया जा सके, के विषय पर शोध के उपलक्ष में दिया गया ।

कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ और फ्यूचर पॉइंट के संयुक्त तत्वधान में किया गया । कार्यक्रम में देश-विदेश से पधारे ज्योतिष वास्तु से संबंधित अनेक अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Author