












बीकानेर,जयपुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार “VB-G RAM G जनजागरण” के तहत भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के जिला संयोजक एवं सह-संयोजक की घोषणा के क्रम में जिला संगठन की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी, बीकानेर (देहात) का अभियान जिला संयोजक डॉ.अशोक कुमार भाटी को मनोनीत किया गया है ।
डॉ. अशोक भाटी के साथ एडवोकेट भोजराज लेखाला, कैलाश बिश्नोई, तोलाराम कूकना को अभियान का देहात जिला सह – संयोजक मनोनीत किया गया है ज्ञातव्य है कि अशोक भाटी समाजशास्त्र विषय में नरेगा_ 2005 पर Ph. D होने के साथ देहात भा ज पा में जिला मंत्री, जिला उपाध्यक्ष और जिला महामंत्री रहे है।
मान्यवर नमस्कार
आपको सूचित करते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है कि मुझे VB – G – RAM G (गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण ) विकसित भारत के जन जागरण हेतु माननीय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी, जिला बीकानेर (देहात) का अभियान संयोजक बनाया गया है।
जन जागरण अभियान से वातावरण निर्माण में संविधान के चौथे स्तंभ के रूप में आपका सहयोग महत्वपूर्ण है।
में “VB – G RAM G जनजागरण अभियान ” में आपके सतत् समर्थन की अपेक्षा रखता हूं और जन जागरण अभियान के अधिकृत साहित्य, विचार और सरकार की मंशा के प्रचार हेतु आपके सहयोग की आशा रखता हूं।
आपका _ डॉ. अशोक कुमार भाटी,
एडवोकेट – राजस्थान हाइकोर्ट जोधपुर
9414506427
01512231661
