Trending Now




बीकानेर,दिनांक 22.09.2021 को भंवरलाल पुत्र सोहनलाल उम्र 56 साल जाति कुम्हार निवासी कुम्हारों का बडा बास रासीसर पीएस नोखा जिला बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट कि दिनांक 20.09.2021 को सुबह 8 बजे मेरी दुकान पर बैठा था तभी रास्ते पर बकरियां आ गई उनमें से एक बकरी मेरी दुकान में घुस गई, तो मैनें बकरी को दुकान से बाहर निकाल दिया तभी मेरी व बकरी मालिक लियाकत से बोलचाल हो गई, लियाकत गाली गलौच करने लग गया तब मैने उसको समझाकर भेज दिया, उसके बाद करीब 2 घंटे बाद 10 बजे मैं हमेशा की तरह जलदाय विभाग की टंकी से पानी की सप्लातई चालु करने के लिये जा रहा था मैं जलदाय विभाग में ठेके के कर्मचारी के रूप में काम करता हूं तथा उसी समय जलदाय विभाग की कुंए की मोटर खराब होने पर जलदाय विभाग में लोरींग मशीन आई हुई थी तो मैं वहीं जा रहा था तभी रास्ते में लियाकत, सुनील, चांद खां, अहमद, रफीक और भुरे खां व 24-25 अन्य लोगों ने मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी तब मैनें शोर शराबा किया तो शिवलाल, हुक्माकराम, •मांगीलाल, सतराम, शिवलाल ने मुझे छुडवाया तभी में भागकर अपने घर में घुस गया तो ये सभी लोग मेरे पीछे आ गये। और फिर मेरे घर में ही मेरे साथ मारपीट की, मेरी जेब में पड़े 1480 रुपये सुनिल ने निकाल लिया, मारपीट से मेरे दाहिने हाथ पेर व कमर में चोट आई, वगैरहा रिपोर्ट पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री सुरेशसिंह सउनि के सुपुर्द किया

पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धडपकड अभियान के तहत श्री प्रफुल्ल कुमार आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियो की धडपकड हेतु ईश्वरप्रसाद जागिंड पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व में श्री सुरेशकुमार सउनि मय टीम द्वारा वांछित आरोपी 1. लियाकत अली पुत्र मुस्ताक अली उम्र 23 साल 02. रजाक उर्फ सुनिल पुत्र मुस्ताक अली उम्र 25 साल निवासीगण रासीसर पीएस नोखा जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया। आरोपीगणो से अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम:- श्री सुरेशसिंह सउनि, ओमप्रकाश हैडकानि 192, भैरूदान कानि 1771, कैलाशदान कानि.

Author