Trending Now

बीकानेर,पीटीआई भर्ती 2022 के वेतन नियमितीकरण आदेश जारी करने सम्बन्धित मांग को लेकर आज राजस्थान एकीकृत शारीरिक शिक्षक संघ,राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.राम प्रकाश सांगवा के नेतृत्व में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के चयनित शारीरिक शिक्षकों ने निदेशालय का घेराव किया और निदेशक साहब की अनुपस्थिति में स्टाफिंग ऑफिसर डॉ.अशोक शर्मा ने बताया कि शिक्षा निदेशक सर आपका वेतन नियमितीकरण आदेश ओर स्थायीकरण आदेश अति शीघ्र जारी हो इसके पक्षधर है परंतु SOG जांच कार्य जारी रहने के कारण पीटीआई भर्ती 2022 का वेतन नियमितीकरण आदेश ओर स्थायीकरण आदेश शासन स्तर पर रोक के रखा गया है जैसे ही शासन स्तर से पीटीआई भर्ती 2022 के चयनित पीटीआई के वेतन नियमितीकरण आदेश जारी करने ओर स्थायीकरण आदेश जारी करने का अनुमोदन शासन स्तर से हो जाएगा शिक्षा विभाग द्वारा तुरंत प्रभाव से पीटीआई भर्ती 2022 के चयनितों का वेतन नियमितीकरण आदेश ओर स्थायीकरण आदेश जारी कर दिया जाएगा।।घेराव ओर ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला शाखा बीकानेर के कोषाध्यक्ष महबूब अली संघ से जुड़े मगाराम कसवां, रूपाराम लुणु, मनोज शर्मा, रणजीत सियाग, भगत सिंह सारण, शिवलाल गोदारा, रेवंत राम जाखड़ ,ओम प्रकाश गोदारा,कृष्ण स्वामी बजरंग तरड़, पूजा लुणु, हेमंत मेघवाल संदीप कौर,मनदीप कौर ,शीतल पडिहार ,विनीता भांभू सहित इत्यादि शारीरिक शिक्षक मौजूद थे।

Author