Trending Now

बीकानेर,आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने संभा.आयुक्त से मुलाकात कर अपने-अपने वार्डों की समस्या से अवगत कराया जिसमें विकास कार्य, साफ सफाई. सिवर , कर्मचारियों की कमी आदि रही. संभा. आयुक्त से निगम द्वारा पट्टा जारी करने पर आ रही दिक्कतें को भी दूर करने पर बात की गई. तथा टेक्नो क्राफ्ट कंपनी की हटधर्मिता पर भी अंकुश लगाने को कहा गया,
निगम अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों की मॉनिटरिंग व गुणवत्ता की कार्य शैली पर प्रश्न उठाया ।
सभी विषयो पर गहन व विस्तृत बातचीत होने पर संभागीय आयुक्त ने शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में अनूप गहलोत,रामदयाल पंचारिया, शिव परिहार ,भंवर साहू, किशोर आचार्य, दीपक गहलोत ,श्याम चायल, नंदू गहलोत, विकास सियाग तथा मुकेश सैनी मंडल अध्यक्ष ,जितेंद्र गहलोत, रघुवीर प्रजापत. राजू आदि उपस्थित रहे.

Author