Trending Now

बीकानेर,जयपुर,अमोदिनी इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (AIFF) के भव्य मंच पर देशभक्ति की भावना उस समय चरम पर पहुँच गई जब बाल कलाकार टिआना शर्मा ने साथी कलाकार विद्यार्थियों के साथ ‘वंदे मातरम्’ की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। गायन के साथ वादन की प्रभावशाली जुगलबंदी ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक रवीन्द्र उपाध्याय के साथ मंच साझा करते हुए टिआना शर्मा ने आत्मविश्वास और सुरों की शुद्धता से अंतरराष्ट्रीय अतिथियों एवं संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

इस प्रस्तुति का संगीत निर्देशन कुलदीप शर्मा (सुरभि संगीत संस्था) द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का सफल संयोजन दिलीप भट्ट ने किया। AIFF में टिआना शर्मा की यह प्रस्तुति उनकी उभरती प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुई। संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि टिआना शर्मा में बहुत टेलेंट है, अभी वह बाल कलाकार के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रही है जब यह बालिग हो जाएगी तो पूरी दुनिया इनकी प्रतिभा का कायल हो जाएगा।

Author