












बीकानेर,विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष विजय कोचर ने बीकानेर मे आतंकवाद का पुतला दहन के कार्यक्रम की जानकारी जोधपुर प्रान्त द्वारा कल पूरे प्रान्त मे बांग्लादेश हिंसा के विरोध मे देश व्यापी विरोध प्रदर्शन मे समस्त हिंदू सगठनों और सनातन हिंदू समाज से भागीदारी का आह्वान करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि ताज़ा घटनाये देख कर लगता है हिंदू होना भी अब अपराध है…
बांग्लादेश की धरती पर
अनुसूचित जाति के हमारे हिंदू भाई – दीपु दास
की निर्मम, नृशंस और अमानवीय हत्या
सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं…
यह पूरे हिंदू समाज की आत्मा पर किया गया प्रहार है।
❓कब तक हमारे हिंदू भाई चुपचाप मारे जाते रहेंगे?
❓कब तक दुनिया आंखें मूंदकर यह अत्याचार देखती रहेगी?
❓और कब तक हम सिर्फ सोशल मीडिया पर दुख जताकर चुप बैठेंगे?
अब चुप रहने का समय समाप्त हो चुका है।
अब सड़क पर उतरकर अपनी पीड़ा और आक्रोश को प्रकट करने का समय है।
🕉️ *विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल, बीकानेर महानगर*
की ओर से
👉 इस जघन्य हत्या के विरोध में विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।
🗓️ *दिनांक: 23 दिसंबर 2025*
📍 *स्थान: कोटगेट, बीकानेर*
⏰ *समय: दोपहर 02:00 बजे*
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान
🔥 जिहादी आतंकवाद के विरोध में
यह प्रदर्शन
🔥 किसी राजनीतिक दल का नहीं
🔥 किसी व्यक्ति विशेष का नहीं
🔥 बल्कि हर उस सनातनी का है,
जिसके हृदय में हिंदू होने का स्वाभिमान धड़कता है।
यदि आज हम नहीं बोले —
तो कल हमारी बारी भी आ सकती है।
🙏 सभी सनातनी भाई-बहनों से करबद्ध निवेदन है
कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर
👉 दीपु दास के परिवार को न्याय दिलाने की इस लड़ाई को अपनी उपस्थिति से बल प्रदान करें।
एकत्र हों — एकजुट हों — और दुनिया को स्पष्ट संदेश दें:
🕉️ हिंदू अब न तो डरेगा, न ही अन्याय पर चुप रहेगा।
🚩 जय श्रीराम | विश्व हिंदू परिषद बीकानेर 🚩
