Trending Now

बीकानेर,अम्बेडकर सर्किल स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल को भव्य बनाने हेतु बीकानेर विकास प्राधिकरण के द्वारा आरम्भ हुआ इस अवसर राजस्थान कामगार व कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.मिर्जा हैदर बेग अम्बेडकर समीति के अध्यक्ष रवि कुमार मेघवाल तुलसीराम जनागल विभागीय मिस्त्री राम रतन आदि की मौजूदगी में ईशान कोण में पानी के टेंक की खुदाई कार्य आरम्भ हुआ यहां प्रतिमा स्थल पर पानी का ठहराव न हो इसलिए फर्श पर ग्रेनाइट पत्थर व भव्यता हेतु झरना परनोमा रूपी बढिया डिजाइनिंग के साथ कार्य होगा हम सभी की एकता सहयोग से अवश्य रूप यह स्थल विशेष दर्शनीय स्थल के रूप दिखाई देगा ।

Author