Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर में बढ़ती चोरियों के आतंक पर शहर प्रतिनिधि मंडल जिसमें जैन समाज और विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख पदाधिकारी थे कोतवाली थाना अधिकारी से मिले*

पिछले 2 दिन मे पुराने शहर मे चोरो ने 3 जगह चोरिया की कोचर चौक बेगानी चौक सहित कोतवाली थाने के 1 km एरिया मे धड़ा धड़ चोरिया से बीकानेर के लोगों मे भय और गुस्सा दोनों ही पैदा हों गया. विजय को चरण बताया के शहर के पुराने इलाके में पिछले 8/10 महीने से लगातार चोरियां होती जा रही है.

आज नवनियुक्त कोतवाली थाना अधिकारी सविता ढाल से बीकानेर शहर के नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल शाम को कोतवाली थाने में मिला.

थानाधिकारी ने पुलिस द्वारा तत्परता से काम करने का विश्वास दिलाया.

विश्व हिंदू परिषद के बीकानेर महानगर अध्यक्ष विजय कोचर महेंद्र बरड़िया परिषद के संरक्षक अशोक परिहार किशोर बांठिया मूल चंद जोशी दयाल पंचारिया ने बातचीत मे थाना अधिकारी को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जो इस प्रकार है.

1. रात्रि 10बजे से सुबह 6 बजे तक शहर के मोहल्लो मे गाड़ी से पेट्रोलिंग कम से कम 5/7 बार अवश्य होनी चाहिए
2. रात्रि मोटर साइकिल पर भीं हर घंटे पुलिस पेट्रोलिंग की जानी जरुरी है.
3. जेल रोड बड़ा बाजार गोगा गेट भुजिया बाजार मोहता चौक मे पुलिस की स्थायी ड्यूटी लगायी जाये.
4. कोचरो के चौक सहित सारे मुख्य मोहल्लो मे सीसीटीवी कैमरे अति शीघ्र चालू करवाये जाये.
5. शहर मे नशे का कारोबार पर सख़्ती से अंकुश लगाया जाये.

कोतवाली थाना अधिकारी ने विश्वास दिलाया कि जल्दी ही इन चोरी करने वालों की गिरफ्तारी होगी आप लोग पुलिस पर विश्वास रखें.

 

Author