Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,कुम्हार महासभा जिला बीकानेर की बैठक आज संरक्षक अशोक बोबरवाल, जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेदर की अध्यक्षता में तथा किशन संवाल,महामंत्री लक्ष्मण गुरिया, जेठाराम जालप व अर्जुन बोबरवाल की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में संगठन विस्तार पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में सर्वसम्मति से किशन संवाल को संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेदर ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए फकीरचंद सोखल लूणकरणसर गौरीशंकर गेदर (ढाणी), शिवरतन लखेसर,
बांग्लानगर,शिवलाल भोभरिया (सरपंच हुसंगसर), भगवानाराम चांदोरा (सरपंच कानासर), करणाराम गेदर ( पूर्व सरपंच प्रतिनिधि खारी चारणान ), नानूराम कुचेरिया (पार्षद श्रीडूंगरगढ़), दिलीप मंडावरा (उदयरामसर), किशन जलंधरा उदयरामसर और गंगाराम मंडावरा गंगा शहर को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

जिला मंत्री पद पर कन्हैयालाल माहर (गजनेर) एवं शिवकुमार छापरवाल गंगा शहर को जिम्मेदारी दी गई।

सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई—
नोखा: डालूराम मंगलाव
कोलायत: खेतपाल लखेसर (गोविंदसर)
श्री डूंगरगढ़: बजरंग सरस्वा (मोमासर)
खाजूवाला: देवीलाल लिम्बा (सरपंच गोलूवाली)
बीकानेर पूर्व: महेश कुमार खटोड़ (शिवबाड़ी)
बीकानेर पश्चिम: कन्हैयालाल गेदर (बंगलानगर)
लुणकनसर: गौरीशंकर गेदर (मकड़ासर)

बैठक में संगठन को मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने एवं समाज सेवा के कार्यों को व्यापक रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

Author