Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,कल रात को 10:00 बजे उनके पास फोन आता है कि मैंने उस होटल वाले से नंबर लिए हैं मेरे कर्नल साहब का जन्मदिन है उसके लिए पानी चाहिए अतः 100 कार्टून 200 ml पानी के सुबह रेलवे स्टेशन एक नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ भेज देना वही पेमेंट 20,000 दे दूंगा सुबह मैंने मेरे लड़के जितेश को वहां भेजा तो उसने कहा मैं तो स्टेशन के अंदर हूं आप माल लेकर आ जाओ साथ में
बिल भी ले आना करीब 11:00 बजे मैंने थ्री व्हीलर में माल भरकर भेजा व लड़के के साथ बिल लेकर भेजा स्टेशन पहुंचकर लड़के ने उसे 7678 395 235 पर फोन किया तो उसने कहा बिल व्हाट्सएप पर डाल दो पेमेंट आए तब माल उतरवा लूंगा वह व्यक्ति जिसने अपना नाम राहुल बताया था वह सामने भी नहीं आ रहा था व्हाट्सएप पर बिल भेजने पर उसने कहा अभी पेमेंट आ रहा है उसके पश्चात मेरे मोबाइल पर पहले ₹10 का मैसेज आया तथा तुरंत बाद 70,000 का मैसेज 77 27 8 30235 से आया फिर उसने कहा गलती से 70,000 कर दिए आप तुरंत 50,000 वापस भेजो सेना का काम है मैंने कहा आप अकाउंट नंबर भेजो तब वापस कर देता हूं उसने कहा अकाउंट में नहीं आप QR कोड लेकर हमारे अकाउंट में ट्रांसफर करवाओ मैंने कहा QR कोड गूगल से करवा दो तो मेरे को शक हुआ तो मैने बैंक जाकर एकाउंट देखा तो पैसे आए हुए नहीं थे उसके व उसके साथी शिवकुमार जी ने अपने आप को कर्नल बता रहा था जिसके नंबर 77 27 830 235 थे उसके बार-बार फोन आ रहा था तो मैंने कहा आप स्क्रीनशॉट भेजो मेरे अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं इस पर वह है नाराज होकर कहने लगा आप सेना वालों के साथ ऐसे कर रहे हो मैं आपको साइबर क्राइम में दे दूंगा आपको परेशानी हो जाएगी तो मैंने कहा आप साइबर को दे दो और मैं भी आपके नंबर साइबर क्राइम वालों को दे देता हूं उसके बाद उसका फोन नहीं आया अतः आमजन को ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहना चाहिए

Author