Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल, श्री डूंगरगढ़ द्वारा मानव सेवा की अनूठी पहल समाज सेवा एवं मानव कल्याण को समर्पित तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल, श्री डूंगरगढ़ द्वारा वर्ष 2025 में “Collect & Donate Drive” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में उपयोग योग्य वस्तुओं का संग्रह कर उन्हें जरूरतमंद परिवारों तक सम्मानपूर्वक पहुँचाना है संग्रह स्थल: अशोक झाबक का घर,, लालजी रेस्टोरेंट के पास रानी बाजार,श्रीडूंगरगढ़

अभियान का मुख्य संदेश:
“देने से बड़ी कोई खुशी नहीं!”

यही भावना इस अभियान का आधार है, जहाँ हर छोटा योगदान भी किसी के जीवन में बड़ी खुशी बन सकता है।

संग्रह हेतु वस्तुएँ:

👕 उपयोग योग्य कपड़े, ऊनी वस्त्र

🧸 खिलौने

👞 जूते-चप्पल

🛏️ कंबल, शॉल, रजाई

🍪 पैक्ड फूड आइटम

🧦 मोजे, गलीचा आदि

⚠️ सभी वस्तुएँ पूर्णतया उपयोग योग्य (Usable) अवस्था में हों।

📞 संपर्क सूत्र:

9636 28 8181
974 888 1003
809 418 7907

हमारी टीम द्वारा सभी संकलित वस्तुओं को व्यवस्थित रूप से छांटकर, पैक कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। इस अभियान में आपका सहयोग न केवल किसी परिवार की सहायता करेगा, बल्कि समाज में सेवा और संवेदनशीलता का सुंदर संदेश भी प्रसारित करेगा। आइए, आगे बढ़कर इस नेक कार्य का हिस्सा बनें और इस सर्दी किसी के जीवन में गरमाहट और मुस्कान पहुँचाएँ।

 

Author