Trending Now

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;?algolist: 0;?multi-frame: 1;?brp_mask:0;?brp_del_th:null;?brp_del_sen:null;?delta:null;?module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 39;

 

 

 

 

बीकानेर,बिहार में एनडीए नेतृत्व वाली नितिश सरकार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के दो विधायकों को मंत्री बनाये जाने से उत्साहित पार्टी की बीकानेर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांट कर खुशियां मनाई। इस मौके पर पार्टी के बीकानेर अध्यक्ष कैलाश छंगाणी के नेतृत्व में पंडित धर्मकांटे स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाईयां बांटी और आतिशबाजी की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पार्टी की इस उपलब्धी पर बधाईयां देते हुए राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने कहा कि यह पहला मौका है जब बिहार की एनडीएम सरकार में भागीदार लोजपा (आर) के दो विधायकों को मंत्री मंडल में शामिल किया गया है। उन्होने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण पार्टी बिहार में बड़ी ताकत बनकर उभरी है। हमें राजस्थान में भी पार्टी का जनाधार को मजबूत करने के लिये लोजपा (आर ) की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना होगा। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार और जिला अध्यक्ष कैलाश छंगाणी ने भी कार्यकर्ताओं को बधाईयां देते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का आव्हान किया। जानकारी में रहे कि बिहार की नव गठित सरकार में लोजपा आर के बखरी से विधायक संजय पासवान और महुआ विधायक संजय सिंह को मंत्री मंडल में शामिल किया गया है। इस मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बरकत अली,राजा शेख,अजहरूदीन समेजा,नईम अहमद,उस्मान अली,समशुदीन,इदरीश अहमद,रवि ओझा,गोविन्द ओझा,सरफुदीन,सौकत अली,अख्तर अली,मोहम्मद नईम समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author