Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत का जन्मदिन क्षेत्रभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोग दिनभर व्यक्तिगत रूप से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देते रहे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूरभाष पर बधाई देते हुए विधायक सारस्वत के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ दीर्घायु की कामना की।

बधाई देने वालों में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, सांसद, विधायक तथा वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे।

शहर में भी कार्यकर्ताओं द्वारा दिनभर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शहर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साँवरिया सेठ गौशाला में लापसी व गुड़ खिलाकर विधायक सारस्वत की लंबी एवं स्वस्थ आयु की कामना की।

इसी प्रकार मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट के नेतृत्व में ठुकरियासर गौशाला में भी लापसी-प्रसादी करवाकर जन्मदिन उत्सव मनाया गया।

दिनभर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों कार्यकर्ता विधायक निवास पर पहुंचकर गुलदस्ते, उपहार एवं मोमेंटो भेंटकर शुभकामनाएं देते रहे।

बधाई देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता शोभाचंद आसोपा,लीलाधर बोथरा, हेमनाथ जाखड़,महावीर प्रजापत,
रमेश मूंधड़ा ,भंवर दुगड़ के साथ वीएचपी टीम, अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष ईमरान राईन, आईटी संभाग प्रभारी कोजूराम सारस्वत, एडवोकेट बजरंग तावणिया ,आड़सर से गंगाधर शर्मा ,भगवती प्रसाद,देराजसर से बजरंगलाल सारस्वत हुक्माराम भादू,महेंद्र सिंह राजपूत के साथ युवा टीम ,पार्षद जगदीश गुर्जर,विक्रम सिंह शेखावत,गोपाल छपोला,सत्यनारायण नाई , महेश राजोतिया ,मूलचन्द इंदौरिया,मदन सोनी,महेन्द्र पारीक, गजानन्द शर्मा,धनराज मोट,ठुकरियासर से भरत सारस्वत,बेरासर से नेमीचन्द शर्मा,राजकुमारशर्मा,लिखमदेसर गोविन्द शर्मा, बेनीसर उत्तमनाथ सिद्ध,
बीकानेर सीएमएचओ पुखराज साध, सीओ निकेत पारीक, सीआई जितेन्द्र स्वामी, सीआई पवन शर्मा, जगदीश गुर्जर, महेंद्र शर्मा, भाजपा देहात प्रवक्ता डॉ. पूजा मोहता,
अनिल वाल्मीकि, श्रवण वाल्मीकि,के के जांगिड़
सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पार्षद एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।साथ ही अगर सिंह परिहार के नेतृत्व में श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला में आज श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक विकास पुरुष गरीब किसान मजदूर की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले ईमानदार साफ सुथरी छवि के धनी ताराचंद सारस्वत के जन्मदिवस पर गौशाला की गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर धूमधाम से मनाया जन्मदिवस गौशाला कमेटी एवं कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई देते हुए गो माताओं से एवं प्रभु श्रीराम से दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य हेतु मंगल कामना की।

Author